पत्तियों के रंग से लेकर जड़ों की हालत तक, ये 7 इशारे बताते हैं पौधों की परेशानी...न करें नजरअंदाज

How to identify disease in plants: पौधे बेजुबान होते हैं, लेकिन वह ऐसे कई इशारे देते हैं जिनसे उनकी परेशानी को समझा जा सकता है। अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो यहां हम ऐसे 7 इशारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पौधों की परेशानी और जरूरत को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
plant care tips

How to identify a plant problem: घर की छत या बालकनी में लगे हरे-भरे पौधे सिर्फ ऑक्सिजन नहीं देते हैं, बल्कि हमारा मूड भी फ्रेश करने में मदद करते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अचानक हरा-भरा पौधा मुरझा जाए या उसकी पत्तियों का रंग बदल जाए तो इसका क्या मतलब होता है? अक्सर, इसके पीछे की वजह लोगों को पानी की कमी या बदलता मौसम समझ आता है। लेकिन, सच्चाई शायद कुछ उलट होती है। जी हां, गार्डनिंग की समझ रखने वाले और माली ऐसा मानते हैं कि अचानक अगर पौधा मुरझाने लगे या उसकी पत्तियों की हालत बिगड़ जाए तो हो सकता है कि प्लांट किसी परेशानी में हो।

इंसान की तरह पौधे शब्दों में अपनी परेशानी बयां नहीं कर सकते हैं, लेकिन वह इशारों में अपनी तकलीफ बयां करते हैं। जिन्हें हम पढ़ना नहीं जानते और इग्नोर कर देते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि पौधा मुरझा जाता है या उसकी सभी पत्तियां झड़ जाती हैं। यही वजह है कि आज हम इस आर्टिकल में पौधों के ऐसे 7 इशारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से उनकी परेशानी को समझा जा सकता है और समय पर उपाय करने के लिए कदम उठाया जा सकता है।

पौधे की समस्या की पहचान कैसे करें?

plant problems

एक डॉक्टर जिस तरह से मरीज की स्किन, आंखें या बॉडी लैंग्वेज देखकर बीमारी का अंदाजा लगा लेता है, वैसे ही एक माली पौधे की पत्तियों का रंग, बनावट और ग्रोथ की स्पीड देख उसकी जरूरत समझ सकता है। अगर आप भी गार्डनिंग में एक्सपर्ट बनना चाहती हैं तो यहां बताए 7 इशारों को जरूर अपने पौधों में नोटिस करें।

इसे भी पढ़ें: कभी नहीं मरते ये 5 पौधे, बिना पानी के भी घर को देते हैं रॉयल लुक, गर्मियों में लगाना है आसान

पौधे की पत्तियां भूरी

अगर पौधे की पत्तियां भूरी और सूखी हो जाएं, तो समझिए की उसे जरूरत से ज्यादा धूप या सूरज की रोशनी मिल रही है। इसके अलावा पानी की कमी और ह्यूमिडिटी की वजह से भी पौधे की पत्तियां किनारे से भूरी और सूखने लगती हैं।

पीली पत्तियां

पौधे की पत्तियां पीली होने की वजह बहुत ज्यादा धूप और पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में अगर आपका पौधा डायरेक्ट धूप में रखा है तो उसे छांव वाली जगह शिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा दिन में एक बार की जगह दो बार भी पानी दे सकती हैं। लेकिन, पानी तब ही दें, जब मिट्टी पूरी तरह से सूखी हो।

बिना जड़ के निकलने लगें पत्तियां

अगर पौधे की पत्तियां बिना जड़ ही निकलने लगें या टूटकर अलग होने लगें, तो हो सकता है कि आप जरूरत से ज्यादा प्लांट में पानी दे रही हों। ऐसे में जब भी पौधे को पानी दें, तो उसकी मिट्टी को पहले चेक कर लें। अगर मिट्टी में थोड़ी भी नमी लगे, तो पानी न दें।

पत्तियों पर झुर्रियां

पौधे की पत्तियों पर झुर्रियां दिखाई दें, तो समझिए की आपके प्लांट को पानी की जरूरत है। जी हां, कम पानी की वजह से पत्तियों पर झुर्रियां आती हैं या वह सिकुड़ जाती हैं।

काले धब्बे

पौधे की पत्तियों पर अचानक ही काले धब्बे दिखाी देने लगें, तो यह फफंदूी या बैक्टिरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। इसके लिए पौधे को धूप में ज्यादा से ज्यादा रखें और पानी की मात्रा को कुछ समय के लिए कम कर दें। इसके अलावा आप नेचुरल फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पत्तियों पर छेद

how to identify plant problems

अगर पत्तियों पर काले धब्बों के साथ छोटे-छोटे छेद होने लगे हैं, तो यह कीटों के हमले का संकेत है। इसके लिए समय-समय पर कीटनाशक का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। नीम की पत्तियों का पानी पौधों के लिए नेचुरल कीटनाशक की तरह काम कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्यों कटिंग से नहीं लग पाता है चंपा का पौधा? इन आसान टिप्स की मदद से हरा-भरा उग सकता है प्लांट

सूखा तना और कमजोर जड़ें

पौधे का तना सूखने लगे या फिर जड़े कमजोर होने लगें तो यह कम पानी और पोषण की कमी की वजह से हो सकता है। ऐसे में 15 से 20 दिन में पौधों को नेचुरल फर्टिलाइजर देने से वे एक बार फिर हरे-भरे और फूल-फलों से लद सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP