कभी नहीं मरते ये 5 पौधे, बिना पानी के भी घर को देते हैं रॉयल लुक, गर्मियों में लगाना है आसान

5 Plants That Can Survive Without Water:क्या आपको पौधों की देखभाल करना बोझ लगता है, लेकिन गार्डनिंग बहुत पंसद है। आज हम आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बताएंगे, जो बिना किसी मेहनत के ही उगाए जा सकते हैं। ये पौधे बिना पानी के भी सर्वाइव कर सकते हैं। आइए जानें, कौन-से पौधे बिना पानी के भी खिले रहते हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-29, 13:17 IST
5 Plants That Can Survive Without Water

Which Plant Doesn't Die Easily: गर्मियों में पौधे घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं। यही वजह है कि गार्डनिंग लवर्स इस मौसम में घर को इनडोर प्लांट्स से भरकर रखना पसंद करते हैं। पौधे लगाने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन इनकी देखभाल करना इतना आसान नहीं होता। अक्सर पौधों की खूब देखभाल करने के बाद भी वो मुरझा जाते हैं। बहुत से पौधे तो भीषण गर्मी में सर्वाइव ही नहीं कर पाते।

अगर आप भी पौधे लगाने का शौक रखते हैं, लेकिन उनकी देखभाल करने का आपके पास वक्त नहीं है, तो आज हम आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बताएंगे, जो कभी मरते ही नहीं। ये पौधे बिना पानी के भी कई दिनों तक सर्वाइव कर सकते हैं। आइए जानें, कौन-से पौधे कभी नहीं मरते?

स्पाइडर प्लांट

Spider Plant

यह पौधा घर को ठंडा रखने के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध करता है। इसकी ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है। इसे आप कम देखभाल में भी अच्छे से रख सकते हैं। यह हरा-भरा रहता है और घर की डेकोरेशन को भी बढ़ाता है।

मनी प्लांट

गोल्डन पोथोस के नाम से मशहूर मनी प्लांट कम पानी में भी अच्छे से खिला रह सकता है। यह बेल पूरे घर में फैल जाए, तो बहुत ही प्यारी लगती है। इससे घर को एक रॉयल लुक भी मिलता है। यह पौधा हर तरह की कंडीशन में अच्छे से ग्रो कर सकता है।

सॉन्ग ऑफ इंडिया

Song of India

यह पौधा एयर क्वालिटी को बेहतर करता है। यह एक बेस्ट इंडोर प्लांट है। इसे लगाने के बाद बार-बार पानी देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्नैक प्लांट

स्नैक प्लांट इंडियन घरों में बहुत आसानी से मिल जाता है। इस पौधे को आप कड़ी धूप से लेकर छांव तक कहीं भी लगा सकते हैं। ये पौधा किसी वरदान से कम नहीं है। यह कभी नहीं सूखता। इसे आप बिना देखभाल के घर के अंदर भी लगा सकते हैं। अगर आप इसे कई दिनों तक पानी ना भी दें, तो भी यह खराब नहीं होता।

डेविल्स बैकबोन प्लांट

Devils Backbone Plant

इस तरह के एवरग्रीन प्लांट को घर में या फिर गार्डन में लगाने के बाद आपको किसी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसे आप किसी भी तापमान पर आसानी से ग्रो कर सकते हैं। इस पौधे को बहुत ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं होती। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है। इसे घर के टेबल पर रखने से ही खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।

यह भी देखें- गर्मियों में कम पानी में ही उग सकते हैं ये 5 पौधे, बढ़ाएंगे घर की खूबसूरती और ठंडक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP