बाहर जा रही हैं तो इन 3 टिप्स को करें फॉलो, पौधों में नहीं होगी पानी की कमी

बाहर जा रही हैं तो गमलों की मिट्टी को नम रखने के कुछ आसान हैक्स को जान लें। इससे पौधों में पानी की कमी नहीं होगी। 

 

easy planting hacks

पौधों में पानी की कमी के कारण हमारे पौधे खराब हो जाते है। ऐसा तभी होता है जब हम किसी वेकेशन पर जाते हैं। इस दौरान चाह कर भी हम पौधों पर खास ध्यान नहीं देते हैं। वहीं अगर आप बाहर जा रही हैं तो इन तीन तरीकों को फॉलो कर सकती है। इससे आपके पौधों में पानी की कमी नहीं होगी।

नारियल के छिलकों का करें इस्तेमाल

follow these  tips so that there will be no shortage of water in the plant

अगर आप चाहती हैं कि आपको पौधों को पानी की कमी ना हों तो आप पानी में भीगे हुए नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको करना केवल इतना है कि नारियल के छिलकों को पानी में भिगो देना है और उसे पौधे के अगल- बगल में रख देना है। ऐसे में अगर आप 2 से 4 दिनों के लिए भी बाहर जा रही हैं तो आपके पौधे को पानी मिलता रहेगा। इससे आपके पौधे खराब भी नहीं होगे। इस टिप्स को फॉलो करते समय इस बात का ख्याल रखें कि नारियल के छिलकों को अच्छे से भिगो लें।

खुद का ड्रिप सिस्टम बनाएं

these  tips so that there will be no shortage of water in the plant

छोटे पौधे के लिए भी आप चाहे तो ड्रिप सिस्टम बना सकती है। इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के पुराने बोतल की जरूरत होगी। बोतल के ढक्कन में एक छेद कर दें। इस बोतल को उल्टा करके गमले में लगा दें। इससे पौधे को धीरे- धीरे पानी मिलता रहेगा। इसके साथ ही आपके पौधे बिना पानी के खराब भी नहीं होगे। ड्रिप सिस्टम आपके लिए एक अच्छी विकल्प हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-इस गमले में लगाएं एलोवेरा का पौधा, हर मौसम में होगी अच्छी ग्रोथ

गीले कपड़े से ढके

अगर आप 4 से 5 दिनों के लिए बाहर जा रही हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपके पीछे से भी आपके पौधे खराब नहीं होने वाले हैं। आप अपने पौधे को गीले कपड़े से ढक सकती है। ध्यान रखें कि कपड़े को अच्छे से पानी में भिगो दें ताकि जब आप ना रहो तो पानी की कमी आपको ना हो। इसलिए जरूरी है कि पौधे को गीले कपड़े से अच्छे से ढक सकती है। इससे आपके पौधे को पानी की कमी भी नहीं होगी।(बिना बीज के भी उगा सकते हैं ये प्लांट्स)

इसे जरूर पढ़ें-कफ की समस्या दूर करने वाला यह पौधा गार्डन में जरूर लगाएं

अगर आप हमारे और से बताई गई चीजों को फॉलो करती हैं तो आपके पौधे को कभी भी पानी की कमी नहीं होने वाली है। इससे आपके पौधे खराब भी नहीं होंगे। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP