UPI Fraud Prevention:अब लोग यूपीआई पेमेंट पर इतना ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि कैश रखना पसंद नहीं करते। उन्हें लगता है कि कैश देने से ज्यादा यूपीआई पेमेंट करना आसान है। क्योंकि, यूपीआई में आपको रिटर्न बचे हुए पैसे लेने की चिंता नहीं रहती। जितना सामान आप लेते हैं, उतनी पेमेंट आप ऑनलाइन कर देते हैं। लेकिन यूपीआई पेमेंट जितना आपको आसान लग रहा है, उतना ही आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है। आपकी छोटी गलती आपका भारी नुकसान भी करवा सकती है। इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा यूपीआई पेमेंट करती हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
UPI पेमेंट करने वाले अलर्ट हो जाएं
- सबसे पहले आपको हर छोटी पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए। क्योंकि, भले ही आपके अकाउंट की सेफ्टी बनी रहती है, लेकिन बार-बार पेमेंट करने से स्कैमर्स अलर्ट हो सकते हैं।
- अगर आपके फोन पर किसी भी तरह का ओटीपी आ रहा है, तो उसका इस्तेमाल न करें। साथ ही किसी लिंक पर क्लिक करने से भी बचें।
- आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि फ्रॉड करने वाले असली QR कोड पर नकली कोड चिपका देते हैं। जब आप स्कैन करते हैं, तो नीचे किसी और का नाम दिखाई देता है। इसलिए पेमेंट करते हुए दुकानदार को एक बार नाम दिखा दें। इससे आपकी पेमेंट गलत जगह नहीं जाएगी।
- पेमेंट करने से पहले अमाउंट चेक कर लें। अगल गलती से ज्यादा पैसे दे दिए, तो दुकानदार पैसे वापस करने में नाटक करने लगता है। वह कह सकता है कि उसके पास अभी कैश नहीं है, कल लेना।
- पब्लिक वाई-फाई से पेमेंट करने की बजाय अपने फोन के डाटा से पेमेंट करें।

- यूपीआई पेमेंट करते समय अपने आस-पास देख लें कोई आपका फोन तो नहीं देख रहा। क्योंकि, वह आपका पासवर्ड देख सकता है।
- पेमेंट स्कैन से करती हैं तो कई बार अकाउंट से पैसे तो कट जाते हैं, लेकिन दुकानदार को नहीं मिलते। ऐसे में दुकानदार दोबारा पैसे मांगने लगता है। अगर आपको मजबूरी में आकर दोबारा पेमेंट करनी पड़ गई है, तो पेमेंट करने के बाद उस फोनपे और गूगल पे पर शिकायत डाल सकते हैं। इससे आपको पहली पेमेंट के पैसे मिल जाएंगे।
- पेमेंट करते हुए, ध्यान रखें कि वहां ऊपर कोई कैमरा न लगा हो। वह आपका पासवर्ड देख सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों