गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले गांधी जी के जयंती को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गांधी जी के जीवन से लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं, उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को बहुत सी चीजें सिखाई है, साथ ही ऐसे कई किताब और लेख लिखे हैं, जिसे अपनाकर आज भी लोग अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। जीवन में बेहतरीन और सफल इंसान बनने के लिए आप भी गांधी जी के जीवन से इन 5 बातों को सीखें और एक सफल इंसान बनें।
खुद पर विश्वास रखना
गांधी जी का कहना है कि कुछ हो न हो व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास जरूर होना चाहिए। आप यदि सही हैं, तो आपको अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए। अपने ऊपर विश्वास है तो आप कठिन से कठिन वक्त को आसानी से पार कर सकेंगे। आप किसी भी कार्य को करने से पहले ये सोचें की मैं तो यह कर सकती हूं या कर सकता हूं, इससे आप कार्य को बहुत आसानी से कर सकते हैं।
आने वाली बाधाओं से न डरें
कभी भी मुसीबत और बाधाओं से डरने के बजाए उसका डटकर सामना करें, क्योंकि रूकावट और बाधाएं ये ऐसी चीजें हैं, जो हमें हर मोड़ पर मिलेगी। इससे डर कर यदि हम किसी कार्य को छोड़ देंगे तो हम कभी भी कुछ नया नहीं सीख पाएंगे और आने वाली मुसीबतों का सामना करने में हमें बहुत परेशानी आएगी। ( महात्मा गांधी के बारे में कितना जानती हैं आप)
ऊँच-नीच की भावना न रखें
महात्मा गांधी कभी भी किसी को जाति, गरीबी और ऊँच-नीच की भावना से नहीं देखते थे। उनके लिए हर कोई बराबर थे। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी भी किसी को अपने से कम और जाति-पाती, गरीबी, और ऊँच-नीच की भावना से कम-ज्यादा नहीं समझना चाहिए। (गांधी जयंती स्पीच)
सब्र रखें
इंसान को सफलता पाने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। महात्मा गांधी के अनुसार जीवन में सफलता और तरक्की पाने के लिए व्यक्ति को सब्र करना चाहिए। किसी भी कार्य को करने के बाद उसके फल की तुरंत इच्छा रखने के बजाए सब्र करना सीखें।
इसे भी पढ़ें: Happy Gandhi Jayanti 2023: राष्ट्रपिता के जीवन से सीखें सफलता के 3 अहम मंत्र
गलती मानना सीखें
गांधी जी के अनुसार कभी भी यदि आपसे गलती हो जाए तो आपको अपनी गलती माननी चाहिए और माफी भी मांगें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो गलती होने पर मांफी मांगने के बजाए बहस करने लगते हैं। जिससे सामने वाला बातों से आहत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी से जुड़ी हैं दिल्ली की ये 5 जगहें जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: shutterstocks, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों