दीवाली के मौके पर हर महिला बहुत एक्साइटेड होती है। इस दौरान घर को खूबसूरत लुक देने के साथ खान-पान तक हर चीज पर खास ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर घर-परिवार के सभी लोग मिल-जुलकर काम करते हैं और सेलिब्रेट भी करते हैं। ये मौका इसलिए भी खुशियों भरा होता है क्योंकि इस दौरान जमकर खरीदारी भी की जाती है। अगर अमेजन पर चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की बात करें तो इस समय घर को सजाने-संवारने से लेकर फैशनेबल दिखने और लाइफस्टाइल को आरामदायक बनाने वाली तमाम चीजें आकर्षक दामों पर खरीदी जा सकती हैं। मुमकिन है कि आपने अपने लिए त्योहार की ड्रेस और सजावट का सामान खरीद लिया हो, लेकिन इस सेल में आप अपने काम की बहुत सी चीजें आकर्षक दाम पर पाई जा सकती हैं। चूंकि सर्दियां करीब हैं, ऐसे में आप अमेजन से सर्दियों के दौरान कंफर्ट पाने वाली बहुत सी चीजें खरीद सकती हैं। आइए जानें ऐसे ही 5 प्रॉडक्ट्स के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: दीवाली पर अपनों को दें फिटनेस और सेहत का तोहफा
आकर्षक दामों पर खरीदें वॉटर हीटर
सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना बहुत मुश्किल होता है और इससे सर्दी लग जाने का भी डर रहता है। ऐसे में अगर घर में गीजर हो तो बहुत आराम रहता है। अगर आप दीवाली के दौरान अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आकर्षक दाम पर वॉटर हीटर चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Crompton Solarium DLX 3 Litre Instant Water Heater (Ivory), जिसकी M.R.P. ₹3,685.00 है, लेकिन डील के तहत सिर्फ आप ₹2,329.00 में इसे पा सकती हैं।
सर्दियों में रूम हीटर से घर को रखें गर्म
सर्दियों में बच्चों और बड़ों को इतना ठंड लगती है कि अक्सर सभी रजाई में ही दुबके रहते हैं, जिसकी वजह से रोजमर्रा के काम और पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है। अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में घर में सारे काम आसानी से हो सकें तो रूम का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए घर में रूम हीटर रख सकती हैं। अमेजन पर चल रही सेल में आप Usha Quartz Room Heater (3002) 800-Watt with Overheating Protection (Ivory) घर बैठे आकर्षक दामों में यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹1,630.00 है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹1,180.00 में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: त्योहारों पर देना है गिफ्ट? 500 से 5000 रुपए वाले ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट
ब्लोअर से मिलेगा सर्दी में आराम
अगर घर में छोटे बच्चे हों तो सर्दियों में घर का तापमान कंट्रोल में रखने के लिए हीटर रखने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि छोटे बच्चों के लिए इससे खतरा हो सकता है। अगर आप सुरक्षित तरीके से घर का तापमान कंट्रोल रखना चाहती हैं तो इसके लिए ब्लोअर ज्यादा अच्छा विकल्प साबित होता है। आकर्षक दामों पर Bajaj Blow Hot 2000-Watt Room Heater (Cream) आप घर बैठे पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹ 2,399.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹1,649.00 में पा सकती हैं।
बालों को आसानी से सुखाएं
सर्दियों में बालों को सुखाने में काफी ज्यादा प्रॉब्लम होती है। बालों को वॉश करने के बाद उन्हें नेचुरल तरीके से सुखाने में घंटों लग जाते हैं और इस दौरान गीले बालों से ठंड लग जाने का भी डर रहता है। अगर आप सर्दियों में अपने बालों को जल्दी सुखाने के लिए आकर्षक दाम में हेयर ड्रायर पाना चाहती हैं तो अमेजन पर चल रही सेल का फायदा उठा सकती हैं। Philips HP8120/00 Hair Dryer (Pink), जिसकी M.R.P. ₹1,145.00 है, आप डील के तहत सिर्फ ₹990.00 में घर बैठे पा सकती हैं।
आसानी से कपड़ों को करें प्रेस
सर्दियों में कपड़ों को धोने और सुखाने में काफी ज्यादा वक्त लगता है। ऐसे में कई बार ऑफिस जाते हुए कपड़ों को प्रेस करने की जरूरत पड़ जाती है। अगर आप घर बैठे अपने कपड़ों को प्रेस करना चाहती हैं तो अमेजन पर चल रही सेल में आकर्षक दाम में स्टीम प्रेस पा सकती हैं। Philips GC1905 1440-Watt Steam Iron with Spray (Blue), जिसकी M.R.P. ₹1,895.00 है, आप घर बैठे डील के तहत सिर्फ ₹1,296.00 में पा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों