आजकल जिस तरह की लाइफस्टाइल हम जी रहे हैं वहां कैजुअल डेटिंग और असल जिंदगी से ज्यादा स्मार्टफोन में समय बिताने का ट्रेंड चल निकला है। हम किसी के साथ होते हुए भी अपना अधिकतर समय स्मार्टफोन के साथ ही बिताते हैं। किसी भी रिश्ते की शुरुआत आजकल स्मार्टफोन के जरिए हो रही है और इतना ही नहीं अब प्यार भी किसी एप की एल्गोरिदम के आधार पर हो रहा है।
ऑनलाइन डेटिंग के समय में कई लोगों को इससे जुड़ी जानकारी नहीं होती है और लोग ये सोचकर आगे नहीं बढ़ते कि अगर ये फ्रॉड निकला तो? हालांकि ये सही भी है और ऑनलाइन डीलिंग में कई फ्रॉड भी मिलते हैं, लेकिन फिर भी आजकल का ट्रेंड कुछ ऐसा ही है।
अगर आप ऑनलाइन डेटिंग के बारे में सोच रही हैं तो इसके बारे में कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें।
1. किसी से मिलने से पहले बहुत ज्यादा इमोशनल ना हों
ऑनलाइन डेटिंग का सबसे पहला नियम ही यही है कि यहां कुछ भी हो सकता है और इसकी शुरुआत कैजुअल ही होती है। ऑनलाइन डेटिंग के पहले आपको ये सोचना चाहिए कि हो सकता है सामने वाला इंसान अपने बारे में पूरा सच ना बता रहा हो। हो सकता है कि सामने वाले इंसन की तस्वीर या जानकारी गलत हो। हो सकता है कि सामने वाले इंसान को आप में उतना इंटरेस्ट नहीं हो।
इसलिए इमोशनल अटैचमेंट करने से पहले आपको ध्यान रखना है कि किसी भी नई शुरुआत को थोड़ा समय आपको देना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन चार कारणों को जानने के बाद आप भी जरूर करना चाहेंगी ऑनलाइन डेटिंग
2. प्रोफाइल को बहुत अच्छे से पढ़ें
ऑनलाइन डेटिंग की पहली सीढ़ी होती है डेटिंग प्रोफाइल और अगर आप सामने वाले की प्रोफाइल अच्छे से नहीं पढ़ेंगी तो आपको उसके बारे में ठीक से समझ नहीं आएगा। कुछ चीज़ों से बचना चाहिए जैसे-
- प्रोफाइल अगर ठीक से भरी नहीं गई है
- फोटो या तो काफी ब्लर है या फिर लगाई ही नहीं है
- डेटिंग के लिए पिक अप लाइन चुनी जा रही है
- आपसे बात करते समय अपने बारे में कम जानकारी दी जा रही है
- पहली बार मिलने के लिए किसी प्राइवेट जगह पर बुलवाया जा रहा है
- इन सभी चीज़ों से कुछ हद तक बचना चाहिए।
3. बातों ही बातों में कंट्रोलिंग व्यवहार का पता चल सकता है
आपको इस दौरान ये बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो क्या वो कंट्रोलिंग है? कहीं वो आपकी बातें तो बार-बार नहीं काट रहा। अपनी बात मनवाने की कोशिश तो नहीं कर रहा? इन सभी चीज़ों के बारे में पहले ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद ही कुछ फैसला लेना चाहिए।
वो कंट्रोलिंग और डिमांडिंग दोनों हो सकता है और ऐसे में आपको ये ध्यान रखना है कि इस तरह के रिश्ते की शुरुआत आपके लिए ही खतरनाक हो सकती है।
4. बार-बार डेट कैंसिल होती है तो समझें इशारा
अगर बार-बार कोई इंसान डेट कैंसिल कर रहा है एक बार मिलने के बाद दोबारा मिलने के लिए बहुत से बहाने बना रहा है या फिर आपसे मिलना टाल रहा है तो इसे इशारा ही समझें। अगर इशारा नहीं समझ पा रही हैं तो हो सकता है कि आपको आगे कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ें।
इसे जरूर पढ़ें- ऑनलाइन डेटिंग की सबसे बड़ी गलतियां
5. शादी के बारे में ना सोचें
मैं ये जानती हूं कि बहुत सारे ऑनलाइन डेटिंग एप्स में शादी की बात होती है और लोग शादी के बारे में सोचने लगते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप शुरुआत से ही उसके बारे में सोचें। ऑनलाइन डेटिंग की शुरुआत कैजुअल डेटिंग से होती है और शादी का फैसला इसमें बहुत ही बाद में लिया जाता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको इसके बारे में आगे बढ़ना है या नहीं। आप शुरुआत से ही शादी के बारे में नहीं सोच सकती हैं।
ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ी ये बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको तकलीफ ना हो। अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों