बॉलीवुड सेलेब्स लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है। ऐसे में वह कोई भी कसर नही छोड़ते हैं। कई स्टार ऐसे भी है जो महंगी गाड़ी के साथ ही वैनिटी वैन का भी शौक रखते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि बॉलीवुड के किन सेलेब्स के पास खुद का वैनिटी वैन है।
सलमान खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। ऐसे में उनके पास खुद का वैनिटी वैन भी मौजूद हैं। सलमान खान के वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो करीब 4 करोड़ रुपये का उनके पास लग्जरी वैनिटी वैन है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान के पास भी खुद का वैनिटी वैन है। उनका वैनिटी वैन काफी बड़ा होने के साथ ही उस वैनिटी वैन में सभी कुछ मौजूद है। वहीं वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो करीब 5 करोड़ रुपये का है शाहरुख खान का वैनिटी वैन।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री आलिया भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वहीं आलिया भट्ट के पास भी खुद का वैनिटी वैन है। वहीं उनके वैनिटी वैन के कीमत की बात करें तो आलिया भट्ट की वैनिटी वैन का कीमत करीब 5 करोड़ रुपये हैं। वहीं उनके वैनिटी वैन में सभी चीज मौजूद है।
इसे जरुर पढ़ें:फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के पास भी खुद का वैनिटी वैन है। उनका वैनिटी वैन बड़ा होने के साथ ही काफी लग्जरी भी है। वहीं कीमत की बात करें तो उनके वैनिटी वैन का कीमत करीब 2 करोड़ रुपये हैं। वही उसमें सभी चीजें मौजूद भी हैं।
इसे जरुर पढ़ें:HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के पास भी खुद का लग्जरी वैनिटी वैन है। उनका वैनिटी वैन काफी खूबसूरत है। साथ ही उनके वैनिटी वैन के कीमत की बात करें तो करीब 3 करोड़ रुपये है। उनके वैनिटी वैन बड़ा होने के साथ ही काफी लग्जरी भी हैं। उसमें सारी चीजें मौजूद हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: FREEPIK
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों