फूल बहुत ही मनमोहक और आकर्षक होते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों की ये शिकायत होती है कि सर्दियों के समय उनके गार्डन में फूलों का खिलना बंद हो जाता है। गुलाब जो हर सीजन में अच्छे से खिलता है वो भी मुर्झाया हुआ सा लगता है। मोगरा, चमेली आदि फूलों की कमी भी महसूस होती है। सर्दियों के सीजन में कई ऐसे पौधे होते हैं जो अपनी रंगत खो देते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो बहुत ही आकर्षक दिखते हैं और सर्दियों में अपनी खूबसूरती बिखेरते हैं।
अगर आप सर्दियों के सीजन में अपने गार्डन में कुछ नई किस्म के पौधे लगाना चाहती हैं और अपने गार्डन को फूलों से भर देना चाहती हैं तो हम आपको कुछ खास फूलों के बारे में बताते हैं जो इस मौसम में सबसे अच्छे से पनप सकते हैं और अपने रंग बिखेर सकते हैं। भारतीय मौसम के हिसाब से ये फूल जनवरी से लेकर मार्च तक के महीनों में अच्छे से गार्डन में लगाए जा सकते हैं।
1. अंतिर्रहिनुम (Antirrhinum स्नैपड्रैगन)
इस पौधे का नाम भले ही आपको विचित्र लगे, लेकिन यकीन मानिए इस फूल की खूबसूरती आपको बहुत ही मनमोहक लगेगी। ये रंग बिरंगे फूल बहुत लो मेंटेनेंस होते हैं और सर्दियों में आसानी से गार्डन में लगाए जा सकते हैं। सर्दियां इस तरह के पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय हैं और एक बार बीज बोने पर 7-10 दिनों में ये उग जाते हैं।
क्यों इस मौसम में लगाना है अच्छा-
- अगर आप सीधे पौधा मिट्टी में लगा रहे हैं तो भी इसे कोई दिक्कत नहीं होगी।
- अगर इस मौसम में बारिश होती है तो भी इस पौधे को बहुत कम धूप की आवश्यकता होती है इसलिए ये आसानी से लग जाएगा।
- इसे सिर्फ गर्मियों में रोज़ पानी देने की जरूरत होती है।
- ये सजावट के लिए काफी अच्छे होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम
2. एस्टर (Aster- क्षुद्र फूल)
ये एक और ऐसा पौधा है जिसे सर्दियों में अपने गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए लगाया जा सकता है और ये कई शेप और साइज में आएगा। इसके रंग बिरंगे फूल आपके गार्डन को नया लुक देने के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं।
क्यों इस मौसम में लगाना है अच्छा-
- ये फूल सभी तरह के विंटर कलर्स जैसे पिंक, पर्पल, व्हाइट के शेड्स में उपलब्ध होता है।
- ये लो मेंटेनेंस पौधा है और सर्दियों में अच्छे से इसे लगाया जा सकता है।
- इसमें रोज़ाना पानी डालने की जरूरत नहीं होती है।
- ये 15-20 दिनों में फूल देने लगते हैं।
3. पैंसी (Pansy-पांसे का फूल)
सर्दियों में गार्डन में उगने वाला एक और बहुत ही खूबसूरत पौधा है पैंसी। इसे बनफूल भी कहा जाता है और इसकी लगभग 500 प्रजातियां होती हैं। अलग-अलग रंगों और आकार में इसे अपने गार्डन में लगाया जा सकता है। वैसे तो ये हर मौसम में खिल सकते हैं, लेकिन आजकल आने वाले हाइब्रिड पौधों के लिए कम सर्दियों वाला मौसम अच्छा है।
क्यों इस मौसम में लगाना है अच्छा-
- ये बसंत में सबसे अच्छी तरह खिलता है और फरवरी के मौसम में ये बहुत खूबसूरत लगता है।
- ये दिन में 16 डिग्री और रात में करीब 4-5 डिग्री तक ठंड बर्दाश्त कर सकता है।
- इसके बीज सीधे आप गमले या फिर गार्डन की मिट्टी में डाल सकते हैं और ये आसानी से अंकुरित होने लगता है।
- हां, इसे धूप रोज़ मिलनी चाहिए तभी ये पनपेगा इसलिए इसे ऐसी जगह पर बोएं जहां धूप आती हो।
इसे जरूर पढ़ें- गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल
4. बलसम (Sweet pea flower)
अगर आपको अलग-अलग रंगों में छोटे-छोटे फूल पसंद हैं तो ये पौधे आपके होम गार्डन के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। रात के समय इनमें से भीनी-भीनी खुश्बू भी आती है जो अच्छी लग सकती है। ये बहुत ही खूबसूरत फूलों वाला पौधा है।
क्यों इस मौसम में लगाना है अच्छा-
- बीज बोने के 8-10 दिन के भीतर ये उग जाते हैं।
- इन्हें चमकदार धूप की आवश्यकता होती है इसलिए इन्हें धूप में रखें और ये बसंत ऋतु यानि फरवरी-मार्च में सबसे बेहतर उग सकते हैं।
5. कैलेंडुला (Pot Marigold)
कैलेंडुला गेंदे की प्रजाती का एक फूल है जिसे आप सर्दी के मौसम में गार्डन में लगा सकते हैं। ये सबसे आसानी से बोया जाने वाला फूल है जिसे बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है। ये गार्डन को और खूबसूरत बनाता है।
क्यों इस मौसम में लगाना है अच्छा-
- इसे रोज़ाना धूप की जरूरत नहीं होती है।
- ये पौधा 10 डिग्री के तापमान में भी आसानी से पनप जाता है।
- सर्दियों के दिनों में इसे रोज़ाना पानी देने की जरूरत नहीं होती है।
- इस तरह के पौधे में एक बार होम मेड फर्टिलाइजर डालने से भी काम चल जाएगा।
ये सभी फूलों वाले पौधे बहुत ही आकर्षक लुक दे सकते हैं और आपका मन मोह सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों