बिग बॉस सीजन 13 शुरू हो चुका है। इस सीजन में सभी सेलिब्रिटीज हैं। लोग अभी से कयास लगाने लगे हैं कि इस सीजन में कौन विनर होगा। मगर, आपको बता दें कि विनर होने के बाद भी बिग बॉस हाउस में कई सेलिब्रिटीज उतनी मशहूर नहीं हो पाई जितनी की विनर न बनने के बाद ये 5 महिला कंटेस्टेंट हो गईं। तो चलिए जानते हैं इन कंटेस्टेंट के बारे में ।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss Season-13 Ugly Fights : 6 दिन में घर के सदस्यों के बीच 6 बार हुए झगड़े
सनी लियोन
बॉलीवुड की बेबी डॉल यानि सनी लियोन अब काफी मशहूर हो चुकी हैं। एक के बाद एक सनी के कई आइटम सॉन्ग इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं। सनी लियोन आज के वक्त की सबसे ज्यादा डिमांडेड आइटम गर्ल हैं मगर, एक वक्त था जब सनी लियोन को कोई पहचानता भी नहीं था। सनी लियोन विदेशी अडल्ट इंडस्ट्री की सुपरहिट पॉर्न स्टार थीं। उन्होंने सबसे पहले वर्ष 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में देखा गया था वह। बिग सीजन 5 के 49वें दिन घर में आई थीं और 91वें दिन एलिमिनेट हो गई थीं। मगर, जब वह घर पर थीं तब ही उन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए सेलेक्ट कर लिया था। इसके बाद सनी लियोन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। हालाकि बिग बॉस सीजन 5 की विनर जूही परमार आज उतनी सक्सेसफुल नहीं हो पाईं जितनी कि सनी लियोन हुई हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Before Bigg Boss 13: बिग बॉस के पुराने सीजन की ये 5 रोचक लड़ाइयां
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्न जब बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई तो कोई यह सोच भी नहीं पाया था कि वह इस सीजन की तीसरी रनरअप होंगी। करिश्मा डे 1 से डे 104 तक बिग बॉस हाउस के अंदर थी। हालाकि इस सीजन के विनर गौतम गुलाटी थे मगर, आज गौतम गुलाटी कहां है और क्या कर रहे हैं कोई नहीं जानता मगर, बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद करिश्मा की किस्मत ही चमक गई वही फिल्म संजू में गेस्ट रोल में नजर आई थीं। इसके साथ ही करिश्मा तन्ना हमेशा ही अपने फैशनेबल अंदाज के कारण लाइमलाइट में रहती हैं।Bigg Boss की हैं फैन तो जरूर दें इन रोचक सवालों के जवाब
नोरा फतेही
बिग बॉस सीजन 9 में जब नोरा फतेही की एंट्री हुई तो उन्होंने कोई नहीं जानता था। मगर, जब वह घर से बाहर निकलीं तो उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिलना शुरू हो गए। आज सनी लियोने की तरह नौरा भी बॉलीवुड में एक मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।बिग बॉस में लव कपल्स ही नहीं भाई बहन की भी जोड़ियां रहीं हिट
वह एक बहुत अच्छी बेली डांसर हैं। नौरा को बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद एक बाद एक फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला।
सपना चौधरी
बिग बॉस सीजन 11 में सपना चौधरी की एंट्री हुई तो वह पहले से ही फेमस थीं। सपना को हरियाणा में सभी जानते थे। वह एक बहुत अच्छी स्टेज परफॉर्मर हैं। मगर, बिग बॉस सीजन 11 में वह उभर कर लोगों के सामने आईं। सपना चौधरी बिग बॉस हाउस में 1 पेहले दिन से 63 दिनों तक रही थीं। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद उनके कई एलबम्स आए। इतना ही नहीं अब वह देश की राजनीति का भी हिस्सा बन चुकी हैं।बिग बॉस की चर्चित लव स्टोरीज कोई है साथ किसी का हुआ ब्रेकअप
हिना खान
हिना खान भी बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा थीं। वह जब बिग बॉस हाउस में आई तो लोग उन्हें अक्षरा बहू के नाम से जानते थें। मगर जब वह घर से बाहर आईं तो लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से जानने लगे। आज हिना खान फैशन वर्ल्ड में बड़ा नाम बन चुकी हैं और जल्दी ही फिल्मों में नजर आने लगी हैं।बिग बॉस की इन 5 'बैड गर्ल्स' ने शो को दिलाई ढेरों टीआरपी
हिना खान भी बिग बॉस सीजन 11 में विनर नहीं बन पाई थीं। उनकी जगह शिल्पा शिंदे को विनर का खिताब मिला था मगर, आज शिल्पा कहीं नजर नहीं आती हैं और हिना को नाम देश विदेश में लिया जा रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों