बिग बॉस का 12वां सीजन चल रहा है और घर में रह रहे सभी खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से बहुत अच्छा गेम खेल रहे हैं। कोई स्ट्रैटेजी बना रहा है तो कोई रिश्ते बना रहा है। कोई लड़ रहा है तो कोई रोमांस कर रहा है। मगर इन सबके बीच बिग बॉस सीजन 12 में सबसे ज्यादा पॉपुलर दो लोग ही हो रहे हैं। यह नाम है दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत का। दोनों का गेम भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं घर वाले भी दोनों की भाई-बहन वाली बॉन्डिंग से परेशान हो चुके हैं। हर कोई इस बॉन्डिंग को तोड़ना चाहता है। मगर, दोनों ही साथ में मिलकर इतना अच्छा खेल-खेल रहे हैं कि बिग बॉस सीजन 12 के स्ट्रॉन्ग कनटेंडर बन चुके हैं। वैसे बिग बॉस के हर सीजन में नई लव स्टोरीज बनती हैं। कुछ बाहर जाकर अपने रिलेशनशिप को कॉन्टीन्यू करते हैं तो कई लोगों का ब्रेकअप हो जाता है। मगर, इन सबके साथ कुछ कनटेस्टेंट के बीच भाई-बहन का रिश्ता भी कायम हुआ है। आज हम आपको इन्हीं जोडि़यों के बारे में बताएंगे, जो बिग-बॉस के घर में भाई-बहन बनकर रही हैं।
बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और ज्योति की जोड़ी
बिग बॉस सीजन 11 के कनटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता और ज्योति में विकास सेलिब्रिटी की तरह बिग बॉस हाउस में एंटर हुए थे और ज्योति कॉमनर थीं। मगर दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग थी। जहां विकास ज्योति को बहन मानते थें वही ज्योति भी विकास को बड़ा भाई कहती थीं। दोनों ही बिग बॉस के घर के अंदर एक दूसरे को सपोर्ट करती थे। हालाकि ज्योति ज्यादा वक्त तक बिग बॉस के घर के अंदर नहीं रह पाईं। मगर विकास के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही। विकास ने भी ज्योति के एलिमिनेट होने पर सीजन के खत्म होने पर उनसे मिलने और उन्हें लॉन्च करने का प्रॉमिस भी किया था। आज भी विकास और ज्योति को कई ईवेंट में साथ देखा जाता है।
बिग बॉस 9 में कीश्वर मर्चेंट और प्रिंस नरुला की जोड़ी
बिग बॉस सीजन 9 में टीवी एक्ट्रेस कीश्वर और प्रिंस नरुला के बीच भी भाई-बहन वाली बॉन्डिंग देखने को मिली थी। दोनों शुरुआत में एक दूसर के खिलाफ रहते थे मगर, धीरे-धीरे दोनों में बॉन्डिंग बनती गई कीश्वर ने पूरे सीजन प्रिंस को सपोर्ट किया और आखिर में प्रिंस ने ही बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीती थी। इतना ही नहीं जब प्रिंस ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी तो उन्होंने यह ट्रॉफी कीश्वर को दी थी और कहा था कि वह अपनी बहन की वजह से जीते हैं। हाल ही में प्रिंस ने बिग बॉस हाउस में को कनटेस्टेंट रहीं युविका चौधरी से शादी कर ली है। उनकी शादी में भी कीश्वर शामिल हुई थीं।
बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत और दीपिका की जोड़ी
श्रीसंत और दीपिका दोनों ही बड़ी सेलिब्रिटीज हैं। एक टीवी जगत से हैं तो दूसरा क्रिकेट जगत से। इस सीजन की शुरुआत से ही श्रीसंत और दीपिका दोनों ही एक दूसरे के साथ भाई-बहन की तरह रह रहे हैं। दोनों में कई बार मनमुटाव हुआ तो कई बार घर वालों ने दोनों के बीच की बॉन्डिंग को तोड़ने की कोशिश की। एक बार तो दीपिका की वजह से श्रीसंत को एलिमिनेट तक कर दिया गया था। मगर, श्रीसंत शो में वापिस आ गए और दीपिका से काफी समय तक नाराज रहे। मगर, बाद में वापिस से दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। आज भी दोनों की भाई-बहन की बॉन्डिंग को लेकर घर वाले उनका काफी मजाक उड़ाते हैं। हालही में दीपिका श्रीसंत को लेकर रोमिल और सृष्टि ने टॉक शो भी किया था जिसमें उन्होंने दीपिका के लिए कहा था, ‘सइयां मेरे तन मन में हैं और भईया मेरे धन-धन में हैं।’ इस बात को लेकर दीपिका काफी नाराज भी हुई थीं।
फिलहाल बिग बॉस हाउस में कई रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं। देखना यह है कि दीपिका और श्रीसांत की यह भाई-बहन वाली बॉन्डिंग उन्हें क्या फायदा पहुंचाती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों