सारे हैक्स करके थक गए हैं आप! टॉयलेट साफ करने के लिए अपनाएं ये तीन तरीके

Easy Hacks To Clean Toilet Seat: टॉयलेट साफ करने अगर आपके सारे तरीके कर-कर के थक गई है, तो यहां आज हम आपको तीन ऐसे क्लीनिंग हैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने टॉयलेट को झटपट साफ कर सकती हैं।
how to clean toilet seat with expiry medicine

सुबह उठकर फ्रेश होने के लिए हम सभी सबसे पहले टॉयलेट रूम का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर सीट पर पीले दाग लगे होते हैं, तो इन्हें देखकर मन खराब हो जाता है। साथ ही अगर कोई मेहमान आ गए हैं, तो उनके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। अब ऐसी सिचुएशन में अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट और घरेलू तरीके अपनाते हैं ताकि दागों को आसानी से साफ कर सकें। लेकिन इसके बावजूद कई बार स्टेन इतने जिद्दी होते हैं, कि आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।

अगर आपके बाथरूम में मौजूद टॉयलेट सीट पर लगे येलो और यूरिन स्टेन ने भी आपको परेशान कर रखा है, तो इस लेख में हम आपको तीन ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से आप इन स्टेन को हटा सकती हैं।

कैसे साफ करें टॉयलेट सीट?

baking soda toilet cleaning

टॉयलेट साफ करना एक ऐसा काम है, जिसे हम सभी को नियमित रूप से करना चाहिए। लेकिन व्यस्त के कारण कई बार टॉयलेट सीट को साफ करने में हफ्तों लग जाते हैं। अब ऐसे में दाग धीरे-धीरे सीट पर जम जाते हैं।

हम सभी के घर में कई बार दवा को खराब हो जाते हैं, जिसे हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप इसका टॉयलेट क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके घर में किसी ने डेंटल ट्रीटमेंट करवाया होगा तो आपके पास डेंचर टैबलेट तो जरूर होगा। इस टैबलेट की मदद से आप कमोड पर लगे पीले जिद्दी दाग को साफ कर सकती हैं।

  • टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए एक से दो डेंचर टैबलेट लें।
  • अब इसे सीट में डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद जब बाउल के पानी में जैसे ही बुलबुले निकलना शुरू और पानी का रंग हो जाए।
  • अब टॉयलेट ब्रश लेकर कमोड बाउल को रगड़ कर साफ करें।
  • साथ ही फ्लश कर दोबारा से ब्रश चलाएं। देखते ही देखते सारी गंदगी और पीले धब्बे हट जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-Toilet Seat Cleaning Hack: नई जैसी आ जाएगी चमक! जब टॉयलेट सीट पर रगड़ेंगी यह एक सफेद चीज

नहाने के साबुन से साफ करें टॉयलेट सीट

  • टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए आप घर में बेकार पड़ी दवाओं का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए अलग-अलग प्रकार की 10-12 दवाएं लेकर इन्हें कूटकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर में नहाने वाले साबुन को ग्रेट करके मिक्स कर कास्टिक सोडा मिलाएं।
  • मिक्सर में अब इन तीनों चीजों को डालकर ग्राइंड करें।
  • अब इसे बाहर निकालकर इसमें हल्का पानी डालें और छोटी-छोटी बॉल बनाएं।
  • तैयार बॉल को आप टॉयलेट पॉट के फ्लश टैंक में डाल दे।
  • सीट को चमकदार रखने के लिए डेली सिर्फ एक या दो बॉल ही डालें। इससे जब भी आप टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद फ्लश चलाएंगे तो पॉट में चिपकी गंदगी और जर्म्स निकाल जाएंगे।

बेकिंग सोडा टर्टरी से साफ करें टॉयलेट सीट

how to remove yellow stains on toilet seat

टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए आप किचन में मौजूद बेकिंग सोडा और टर्टरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इन दोनों सामग्री को आपस में मिक्स कर सीट पर डालें। 30 मिनट के बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-Toilet Cleaning Effective Tips: लो जी मिल गया टॉयलेट चमकाने का सबसे आसान और असरदार तरीका, आप भी करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP