साल 2018 को अगर इश्क के नाम डेडिकेट कर दिया जाए तो गलत नहीं होगा। इस साल बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी नई जोड़ियां बनीं, जो उनके फैन्स को सरप्राइज करने के साथ-साथ हैप्पी भी कर गईं। कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। तो मैडम इनकी लव स्टोरी आखिरकार सबके सामने है। जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस ने कैटरीना का दिल तोड़ा तो वहीं मलाइका अरोड़ा खान ने भी अपने दिल की आवाज सुनते हुए अर्जुन कपूर को अपना दिल दे दिया। इसी तरह सुष्मिता सेन भी रोहमन शॉल के लिए खुल्लमखुल्ला अपने प्यार का इजहार करने लगीं। यानी साल 2018 में फिजाओं में बस प्यार ही प्यार नजर आया। तो आइए जानते हैं इस साल की ऐसी टॉप जोड़ियों के बारे में, जो जल्द ही कर सकते हैं शादी का ऐलान-
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
अरबाज खान-जॉर्जिया एड्रियानी
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर
सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के बारे में अफेयर के बारे में जब चर्चा शुरू हुई तो सुष्मिता के फैन्स हैरान रह गए। सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं और लंबे वक्त से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही उन्होंने रोहमन शॉल के साथ अपनी नजदीकियों को जाहिर करना शुरू किया, तो इस बारे में चर्चा भी गर्म हो गई। पहली बार यह कपल एयरपोर्ट पर साथ-साथ नजर आया। इसके बाद ये एक दूसरे के इंस्टाग्राम पर भी कमेंट और लाइक करते नजर आने लगे। सुष्मिता सेन के साथ रोहमन शॉल की अंडरस्टैंडिंग इतनी बेहतरीन है कि वे उनके साथ वर्कआउट से लेकर हॉलीडे तक उनके साथ हर वक्त क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं। एक तस्वीर में रोहमन सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने के म्यूजिक सीखने के दौरान साथ बैठे भी नजर आए। अपने से 15 साल छोटे रोहमन के साथ सुष्मिता सेन काफी ज्यादा कंफर्टेबल फील कर रही हैं। सुनने में आ रहा है कि जल्द ही वह उनके साथ जिंदगी भर का साथ निभाने का फैसला ले सकती हैं। दोनों एक फैशन गाला में मिले थे और साथ में काफी एंजॉय किया था। तभी से इन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह जोड़ाअगले विंटर सीजन में शादी कर सकता है।
अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेड्राइएड्स
अर्जुन रामपाल और मेहर जैसिया अपने समय के हॉट कपल हुआ करते थे, जब इन्होंने 20 साल बाद एक-दूसरे को डाइवोर्स दिया तो इनके फैन्स को बड़ा झटका लगा, लेकिन जल्द ही अर्जुन रामपाल के साउथ अफ्रीकी मॉडल और एक्टर गैब्रिएला डेमेड्राइएड्स के साथ लिंक-अप्स की बातें सामने आने लगीं। दोनों जब लगातार एक-दूसरे के साथ नजर आने लगे तो इनकी रिलेशनशिप की बातें और भी ज्यादा जोर पकड़ने लगीं। लंच और डिनर डेट्स पर दोनों को साथ देखा गया। बाद में इन्होंने एक बर्फीले पहाड़ पर साथ बिताए हैप्पी हॉलीडे की तस्वीर भी अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अर्जुन रामपाल की सूनी हुई जिंदगी में गैब्रिएला के साथ एक बार फिर से बहार आ जाए।
फरहान अख्तर-शिबानी डांडेकर
फरहान अख्तर भी जब लंबे वक्त तक अधुना अख्तर के साथ अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ जीने के बाद अलग हुए तो इस पर काफी हैरानी जताई गई, लेकिन कुछ महीने पहले दोनों ने इशारों-इशारों में अपनी रिलेशनशिप के बारे में जाहिर कर दिया। वैसे फरहान का नाम इससे पहले श्रद्धा कपूर और अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन अब शिबानी का साथ उन्हें रास आ रहा है। शिबानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वैकेशन्स की तस्वीर साझा की थी, जिसमें नजर आ रहे शख्स को लेकर हर किसी के मन में जानने की लालसा थी, बाद में फरहान ने वही तस्वीर साझा करते हुए एक लव इमोजी के साथ अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म कर दी। हम उम्मीद करते हैं कि फरहान अख्तर की लव-लाइफ इसी तरह से खुशगवार बनी रहे और वे शिबानी डांडेकर के साथ नए साल में जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर लें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों