बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भारतीय सिनेमा को अपने जीवन के कई वर्ष, दर्जनों हिट फिल्में और गाने दिए हैं। माधुरी की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है। आज भी माधुरी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस मीलों का सफर तय करने के लिए और घंटों कतार में खड़े रहने को तैयार हैं। बॉलीवुड में बिताए इतने वर्षों में माधुरी ने हजारों इंटरव्यू दिए हैं और फैंस को अपने निजी जीवन से जुड़ी ढेरों बातें बताई हैं।
इसके बावजूद माधुरी के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो आप अभी भी नहीं जानते हैं। मगर इस बार माधुरी ने खुद ही अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताई हैं। वीडियो में माधुरी कहती हैं , 'बेशक आप सभी लोग मुझे अच्छी तरह से जानते और पहचानते होंगे, मगर मेरे जीवन से जुड़ी ये 10 बातें आपको नहीं पता होंगी।'
तो चलिए जानते हैं माधुरी की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें, जो आपको आज से पहले नहीं पता थीं-
खाने में माधुरी को ये पसंद है
माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत सारी ऐसी पोस्ट हैं, जिनमें वह कुकिंग करती हुई नजर आती हैं। इससे एक बात तो जाहिर हो जाती है कि माधुरी को कुकिंग का शौक है। इस बात को माधुरी ने वीडियो में कबूल भी किया है और बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा कुकीज खाना पसंद है। वह कहती हैं, 'मुझे बादाम के आटे की कुकीज खाना बहुत पसंद है। यह कुकीज मैं घर पर खुद ही बनाती हूं।'
ट्रैवल करना है माधुरी का फेवरेट काम
सभी जानते हैं कि माधुरी दीक्षित को डांस करना सबसे अच्छा लगता है, मगर माधुरी बताती हैं कि उन्हें ट्रैवल करना भी बहुत पसंद है। वह कहती हैं, 'मुझे अलग-अलग देशों में घूमना बहुत पसंद है। ऐसा करने से मुझे वहां के इतिहास और सभ्यता के बारे में पता चलता है और नई-नई चीजें जानने को मिलती हैं।'
माधुरी दीक्षित की एजुकेशन
माधुरी दीक्षित की एजुकेशन के बारे में बहुत सारे लोग सवाल पूछते हैं। अपने वीडियो में माधुरी ने इस सवाल का भी जवाब दिया है और बताया है, 'लोगों को लगता है कि मैंने माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी किया है, मगर यह अधूरा सच है। मैंने केवल 6 महीने ही बीएससी किया है, फिर मैं एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इंडस्ट्री में आ गई थी और मुझे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।'
इस जानवर से माधुरी को लगता है डर
लोग शेर, चीते और भालू से डरते हैं, मगर माधुरी को खरगोश से डर लगता है। इससे जुड़ी एक घटना माधुरी बताती हैं, 'फिल्म 'साहिबा' की शूटिंग के वक्त मुझे एक सीन के दौरान खरगोश को गोद में रखने के लिए दिया गया था। साथ में गाजर और पत्ता गोभी भी दी गई थी। खरगोश पहले उन्हें सूंघता फिर खाता। इसी तरह उसने मेरा हाथ सूंघा, मुझे लगा कि बस सूंघ रहा है मगर उसने मुझे काट लिया था। तब से मुझे खरगोश से डर लगता है।'
इसे जरूर पढ़ें:माधुरी दीक्षित की तरह बढ़ती उम्र में खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करें ये 3 योग
माधुरी का फेवरेट कलर
माधुरी बताती हैं कि उनका फेवरेट कलर ऑरेंज है। वह कहती हैं, 'मेरे जितने भी हिट गाने हैं, उनमें मैंने ऑरेंज कलर का आउटफिट ही पहना है। मुझे लगता है कि यह रंग मेरे लिए लकी है, इसलिए मुझे यह बहुत पसंद है।'
फिल्मों के अलावा क्या देखना है माधुरी को पसंद
माधुरी क्राइम से रिलेटेड टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज देखना बहुत पसंद करती हैं और इनमें से सबसे अधिक उन्हें 'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज और 'क्राइम पेट्रोल' टीवी शो पसंद हैं। वह कहती हैं, 'मुझे इन्हें देख कर डर भी लगता है, मगर बहुत कुछ पता भी चलता है। इसके अलावा मुझे 'फ्रेंड्स' वेब सीरीज देखना भी पसंद है।'
माधुरी को पसंद है यह मौसम
माधुरी दीक्षित को न सर्दी पसंद है न गर्मी। यहां तक की उन्हें बारिश का मौसम भी नहीं लुभाता है। माधुरी को स्नोफॉल वाला मौसम पसंद है। वह कहती हैं, ' हम जब डेनिवर में रहते थे, तब वहां हर दिन स्नोफॉल होता देखती थी। स्नो में खेलना मुझे बहुत पसंद है।'
इसे जरूर पढ़ें: देखें माधुरी दीक्षित की 10 अनदेखी तस्वीरें
माधुरी को पसंद है यह गेम
माधुरी को क्रिकेट तो पसंद है ही, मगर जो गेम उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है और समझ में भी आता है, वह टेनिस है।
सिंगर भी हैं माधुरी
माधुरी का डांस आपने कई बार देखा होगा, मगर माधुरी बताती हैं कि उन्हें स्कूल टाइम में सिंगिंग का भी शौक था। वह बताती हैं, 'मैंने स्कूल में एक बार ओलिविया न्यूटन जॉन का 'लेट मी बी देयर' गाना गया था और मुझे इसके लिए पुरस्कार भी मिला था। मैं आबा के गानों की भी फैन हूं और मैंने उनके भी कई गाने स्कूल में गए हैं।'
माधुरी के फेवरेट परफ्यूम
माधुरी वीडियो के अंत में बताती हैं कि उन्हें मिरिकल और ईसे मियाकी (Issey Miyake) के परफ्यूम बहुत पसंद हैं।
माधुरी से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य जानकर आपको अच्छा लगा हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों