जर्मनी में लेबर शॉर्टेज चल रही है और वहां भारत सहित कई एशियाई देशों के लोग इमिग्रेशन के बारे में सोच रहे हैं। जर्मनी में क्वालिटी ऑफ लाइफ भी अच्छी है और वहां जाने पर वर्क लाइफ बैलेंस भी सही मिलेगा, लेकिन एक समस्या जो वहां जाने से पहले झेलनी पड़ती है वो यह है कि जर्मन भाषा दुनिया की सबसे कठिन भाषाओं में से एक मानी जाती है। इसे सीखना आसान नहीं है और जर्मनी में पेपरवर्क से लेकर कॉफी ऑर्डर करने तक अधिकतर जगहों पर जर्मन भाषा का इस्तेमाल ही किया जाता है।
ऐसे में अगर आप जर्मनी में रह रहे हैं या फिर वहां जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ हद तक जर्मन सेंटेंस समझ में आने चाहिए। आज हम इनके बारे में ही आपको बताएंगे। वैसे शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि जर्मन भाषा को डॉइश (Deutsch) और जर्मनी देश को डॉइशलैंड (Deutschland) कहा जाता है।
इस जर्मन सेंटेंस का मतलब है, 'क्या मैं आगे बढ़ सकता हूं।' यह भीड़भाड़ वाले इलाकों में बहुत काम का शब्द साबित हो सकता है। इसके अलावा लोग एंशुल्डिगुंग (Entschuldigung) कहते हैं। जर्मन भाषा का यह शब्द सॉरी और एक्सक्यूज मी कहने के लिए इस्तेमाल होता है।
इसे जरूर पढ़ें- आती है हिंदी तो आप बोल सकती हैं ये 7 कोरियन सेंटेंस
इस जर्मन सेंटेंस का मतलब है दूध और कॉफी प्लीज। जर्मनी में अधिकतर ब्लैक कॉफी का चलन है और अगर आप अपने लिए दूध वाली कॉफी चाहते हैं, तो इस तरह का सेंटेंस बोलना होगा।
इस सेंटेंस का मतलब है हम कुछ ऐसे निकाल सकते हैं जैसे हम कहते हैं- एक मिनट प्लीज। ऑगनब्लिक मतलब मूमेंट या एक क्षण पर उसका अर्थ वेट अ मिनिट या एक मिनिट रुको ही निकलेगा।
इस सेंटेंस का मतलब है 'मैं तुम्हारी बात से सहमत हूं'। इसे आप ऑफिस वर्कस्पेस में आसानी से यूज कर सकते हैं। किसी ग्रुप की कनवरजेशन ज्वाइन करने से पहले आप इसे बोल सकते हैं।
इस सेंटेंस का अर्थ है 'छुट्टे पैसे रख लो।' जैसे अंग्रेजी में कहा जाता है कीप द चेंज। अगर आप किसी रेस्त्रां, शॉप, टैक्सी आदि की सर्विसेज का इस्तेमाल करें, तो यह सेंटेंस बोला जा सकता है।
किसी को सुबह-सुबह विश करने के लिए आप गुड मॉर्निंग कहते हैं। उसी तरह आप गुड मॉर्निंग विशेज गुटन मॉर्गन कहकर देंगे।
दोपहर के वक्त आप गुटन मॉर्गन की जगह गुटन आबेंड या गुड आफ्टरनून कहेंगे। जर्मनी में गुड आफ्टरनून कहने का कल्चर भी काफी ज्यादा है।
गुटन टाग का मतलब है गुड ईवनिंग। अगर आप जर्मनी में हैं, तो आपको इस तरह की विशेज पर थोड़ा ध्यान देना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- विदेश में रहते हैं तो इन 7 तरीकों से बढ़ाएं अपने कम्युनिकेशन स्किल्स
यहां आखिर का t साइलेंट है। यहां आप गुटन शब्द नहीं बल्कि गुटे शब्द का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा, शाल्फ गुट (Schlaf gut) जैसे शब्द को भी चुन सकते हैं जिसका अर्थ है स्लीप टाइट या स्लीप वेल।
किसी भी भाषा का सबसे खूबसूरत शब्द होता है धन्यवाद के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द। जर्मन में डांके शोन का मतलब है थैंक यू। हालांकि, सिर्फ डांके भी थैंक्स की जगह इस्तेमाल किया जाता है।
जर्मन भाषा J शब्द को यॉट कहा जाता है और इस तरह कई शब्दों में S की जगह ज़ शब्द की वर्तनी इस्तेमाल की जाती है। जर्मन भाषा में ग्रामर का बहुत ध्यान रखा जाता है इसलिए आप अगर इसे सीखना चाहें, तो पहले ग्रामर सीखें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ PTI/ Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।