UPSKILL: जर्मनी जाने से पहले जरूर सीख लें ये 10 जर्मन शब्द

जर्मन भाषा सीखने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन शुरुआत 10 सेंटेंस से करते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में आपके काम आएंगे। 

How to learn german

जर्मनी में लेबर शॉर्टेज चल रही है और वहां भारत सहित कई एशियाई देशों के लोग इमिग्रेशन के बारे में सोच रहे हैं। जर्मनी में क्वालिटी ऑफ लाइफ भी अच्छी है और वहां जाने पर वर्क लाइफ बैलेंस भी सही मिलेगा, लेकिन एक समस्या जो वहां जाने से पहले झेलनी पड़ती है वो यह है कि जर्मन भाषा दुनिया की सबसे कठिन भाषाओं में से एक मानी जाती है। इसे सीखना आसान नहीं है और जर्मनी में पेपरवर्क से लेकर कॉफी ऑर्डर करने तक अधिकतर जगहों पर जर्मन भाषा का इस्तेमाल ही किया जाता है।

ऐसे में अगर आप जर्मनी में रह रहे हैं या फिर वहां जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ हद तक जर्मन सेंटेंस समझ में आने चाहिए। आज हम इनके बारे में ही आपको बताएंगे। वैसे शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि जर्मन भाषा को डॉइश (Deutsch) और जर्मनी देश को डॉइशलैंड (Deutschland) कहा जाता है।

1. डार्फ इश माल वोर्बे (Darf Ich Mal Vorbei)

इस जर्मन सेंटेंस का मतलब है, 'क्या मैं आगे बढ़ सकता हूं।' यह भीड़भाड़ वाले इलाकों में बहुत काम का शब्द साबित हो सकता है। इसके अलावा लोग एंशुल्डिगुंग (Entschuldigung) कहते हैं। जर्मन भाषा का यह शब्द सॉरी और एक्सक्यूज मी कहने के लिए इस्तेमाल होता है।

german words and sentences

इसे जरूर पढ़ें- आती है हिंदी तो आप बोल सकती हैं ये 7 कोरियन सेंटेंस

2. मिल्च उंड कॉफी बिटे (Milch und Kaffee, bitte)

इस जर्मन सेंटेंस का मतलब है दूध और कॉफी प्लीज। जर्मनी में अधिकतर ब्लैक कॉफी का चलन है और अगर आप अपने लिए दूध वाली कॉफी चाहते हैं, तो इस तरह का सेंटेंस बोलना होगा।

3. आइनन ऑगनब्लिक, बिटे (Einen Augenblick, bitte)

इस सेंटेंस का मतलब है हम कुछ ऐसे निकाल सकते हैं जैसे हम कहते हैं- एक मिनट प्लीज। ऑगनब्लिक मतलब मूमेंट या एक क्षण पर उसका अर्थ वेट अ मिनिट या एक मिनिट रुको ही निकलेगा।

4. इश स्टिम्मे डिर ज़ू (Ich stimme dir zu)

इस सेंटेंस का मतलब है 'मैं तुम्हारी बात से सहमत हूं'। इसे आप ऑफिस वर्कस्पेस में आसानी से यूज कर सकते हैं। किसी ग्रुप की कनवरजेशन ज्वाइन करने से पहले आप इसे बोल सकते हैं।

indians in germany

5. स्टिम्ट सो (Stimmt So)

इस सेंटेंस का अर्थ है 'छुट्टे पैसे रख लो।' जैसे अंग्रेजी में कहा जाता है कीप द चेंज। अगर आप किसी रेस्त्रां, शॉप, टैक्सी आदि की सर्विसेज का इस्तेमाल करें, तो यह सेंटेंस बोला जा सकता है।

6. गुटन मॉर्गन (Guten Morgen)

किसी को सुबह-सुबह विश करने के लिए आप गुड मॉर्निंग कहते हैं। उसी तरह आप गुड मॉर्निंग विशेज गुटन मॉर्गन कहकर देंगे।

7. गुटन आबेंड (Guten Abend)

दोपहर के वक्त आप गुटन मॉर्गन की जगह गुटन आबेंड या गुड आफ्टरनून कहेंगे। जर्मनी में गुड आफ्टरनून कहने का कल्चर भी काफी ज्यादा है।

8. गुटन टाग (Guten Tag)

गुटन टाग का मतलब है गुड ईवनिंग। अगर आप जर्मनी में हैं, तो आपको इस तरह की विशेज पर थोड़ा ध्यान देना होगा।

इसे जरूर पढ़ें- विदेश में रहते हैं तो इन 7 तरीकों से बढ़ाएं अपने कम्युनिकेशन स्किल्स

9. गुटे नाश (Gutte Nacht)

यहां आखिर का t साइलेंट है। यहां आप गुटन शब्द नहीं बल्कि गुटे शब्द का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा, शाल्फ गुट (Schlaf gut) जैसे शब्द को भी चुन सकते हैं जिसका अर्थ है स्लीप टाइट या स्लीप वेल।

10. डांके शोन (Danke Schon)

किसी भी भाषा का सबसे खूबसूरत शब्द होता है धन्यवाद के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द। जर्मन में डांके शोन का मतलब है थैंक यू। हालांकि, सिर्फ डांके भी थैंक्स की जगह इस्तेमाल किया जाता है।

जर्मन भाषा J शब्द को यॉट कहा जाता है और इस तरह कई शब्दों में S की जगह ज़ शब्द की वर्तनी इस्तेमाल की जाती है। जर्मन भाषा में ग्रामर का बहुत ध्यान रखा जाता है इसलिए आप अगर इसे सीखना चाहें, तो पहले ग्रामर सीखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ PTI/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP