हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह खूबसूरत और यादगार हो, ऐसे में अगर आप किसी खास की सुबह को प्यारा बनाना चाहती हैं तो आप उन्हें इस तरह से गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ विश कर सकती हैं। आपका एक गुड मॉर्निंग मैसेज उनके दिन को और भी स्पेशल बना देगा, साथ ही आपके मैसेज के साथ आपके पार्टनर की सुबह एक नई पॉजिटिविटी के साथ होगी।
तो आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह के मैसेज से करें अपने लाइफ पार्टनर या लवर को विश, जिससे उन्हें आपके जीवन में खास होने का अहसास हो। इस तरह के मैसेज के साथ प्यार जताने से आपका बॉन्ड और भी मजबूत होगा। तो ये हैं कुछ क्यूट और रोमांटिक मैसेज जिन्हें आप सेंड करके अपने लव पार्टनर से अपना प्यार जता सकती हैं। ये हैं कुछ खास मॉर्निंग मैसेज-
सुबह-सुबह जब तुम्हारी निगाहें मुझे जगाती हैं,
मैं दुनिया भूल जाऊं बस ये आंखें याद रह जाती हैं।
वफा के रंग में डूबी हर शाम तुम्हारी है,
मैं देखूं चांद तो लगता है तस्वीर तुम्हारी है।
मुझसे दूर, दिल के करीब
मेरा ख्वाब मेरा नसीब
मेरे हर पल को महकाने का कारोबार है तुम्हारा
दिल को एक तुम्हारी पनाह का सहारा।
हर सुबह तुम मुझे कुछ यूं जगाया करो
खुद ना मिल सको तो अपना एक ख्वाब दिखाया करो।
मैं चांद देखती हूं, मैं तारे देखती हूं,
मै रौशनी देखती हूं, नजारे देखती हूं।
फिर नयन और नक्स फिर तुम्हारी देखती हूं,
बिल्कुल किसी चांद या तारे से दिखते हो तुम
फिर पूछते हो वजह ऐसा कैसे लिखते हो तुम।।
इसे भी पढ़ें-ये पॉवरफुल quotes आपकी वर्कलाइफ को ऐसे करेंगे बूस्ट कि आप भी बन जाएंगी एक अच्छी leader
तुम्हारे साथ बीते हुए इतने दिन
मानो मुझे दो पल पुरानी बात से लगते हैं।
तुम्हारी यादों में बीते हर पल
बेहद खास से लगते हैं।
हर सुबह तुम मुझे नींद से यूं ही जगाया करो
तुम्हारे चेहरे को देखूं तो दिन अच्छा गुजरता है।
तुम आदत सी लगते हो,
तुम चाहत सी लगते हो
मैं रोज सुबह पढ़ लूं जिसको
उस आयत से लगते हो।
इसे भी पढ़ें-Stay Motivated: कामयाब और खुश रहने के लिए जरूर पढ़ें ये इंस्पायरिंग विचार
लोगों ने इश्क लिखा
लोगों ने खूब लिखा
हमने जब इश्क लिखा
हमने तो तुम्हें लिखा।
जिस दिन मुझे तुम नहीं दिखते
वो दिन मानो अधूरा है।
अब इश्क है तुमसे या तुम्हारी आदत
फैसला तुम ही करो तो बेहतर है।
Recommended Video
तो ये थे कुछ क्यूट से रोमांटिक मैसेज जो आपके पार्टनर को बेहद खास होने का अहसास दिलाएंगे। अगर आप लिखने का शौक रखती हैं तो इन मैसेज के अलावा भी कुछ खुद से लिखकर भेज सकती हैं। आप चाहें तो मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके खुद से भी कोई मैसेज फोटो के साथ डिजाइन करके छोड़ सकती हैं। आपको हमारे ये मॉर्निंग कोट्स कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, साथ ही ऐसे इंटरेस्टिंग कोट्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों