Sree Rama Bhakti Song: 'कीजो केसरी के लाल' से लेकर 'युग राम राज का' तक रील्स बनाने के लिए बेस्ट रहेंगे ये राम जी के सॉन्ग

Shri Ram Bhakti Song: अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर प्रभु श्री राम की भक्ती मे लीन होना चाहती हैं तो जरुर सुनें ये 10 सॉन्ग। यहां देखें पूरी लिस्ट गाने।

best shri ram song for instagram reels

Shri Ram Ji Ke Bhajan List: आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर गली मोहल्ले में राम नाम की ही गूंज है। कई लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा में लीन तो रील्स लवर्स लगातार नए-नए गानों और भजनों पर वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक मौके पर रील्स बनाने की सोंच रही हैं लेकिन राम जी के भक्ती सॉन्ग को लेकर आपको कंफ्यूजन है तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे राम जी से जुड़े कुछ गानों की लिस्ट, जो आपके उल्लास को दोगुना कर देंगे।

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम (Ram Bhajan Song List)

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम सॉन्ग काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाने की सोंच रही हैं तो ये गाना बेस्ट रहेगा। बता दें, इस गाने को बालवीर निर्दोष ने लिखा है और लखबीर सिंह लक्खा ने इसके लिए आवाज दी है।

जय रघुनन्दन जय सियाराम (Jai Raghunandan Jai Siyaram Lyrics)

Best Ram bhakti song lyrics in hindi

जय रघुनन्दन जय सियाराम एक क्लासिक भजन है जो 1961 की क्लासिक फिल्म घराना में सुनने को मिला था। रवि द्वारा रचित इस राम भजन को मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया था।

श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन

श्री राम का 'श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन प्रभु' भजन अनुराधा पौडवाल ने गाया था। बता दें यह 1988 के एल्बम तुलसी भजनामृत का हिस्सा था। यह गीत संत तुलसीदास द्वारा भगवान श्री राम और उनकी विशेषताओं की महिमा के उपर लिखा गया था। अगर आप घरों में पूजा कर रही हैं तो इस दौरान छोटी सी वीडियो बनाकर बाद में इस गाने को एड करके अपनी स्टोरी लगा सकती हैं।

हम कथा सुनाते(Best Song Related to Ramayana)

यह गाना मूल रूप से रामायण का एक हिस्सा था, जो पहली बार जनवरी 1987 में प्रसारित हुआ था। इस लोकप्रिय शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी। यह रामानंद सागर द्वारा निर्देशित किया गया था। यह भजन लव-कुश द्वारा भगवान श्री राम की स्तुति के लिए गाया गया था। आज फिर से राम जी की ये भक्ति सॉन्ग ट्रेंड में है। आप अपने बच्चो से भी इस गीत पर रील्स बना सकती हैं।

मंगल भवन अमंगल हारी (Best Bhakti Song Lord Rama Lyrics)

Shri ram bhakti song lyrics in hindi

जब प्रभु श्री राम के भजन की बात आती है तो मंगल भवन अमंगल हारी का नाम सबसे पहले आता है। ऐसे भजन कभी पुराने या बोरिंग नहीं लगते हैं। कई सेलिब्रिटी भी इस भजन पर रील्स शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी कोई राम भजन सर्च कर रही हैं, तो ये भजन बेस्ट रहेगा।

सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं

रामलला के अयोध्या मंदिर में आने की खुशी में एक से बढ़कर एक गाने आए हैं। उनमें से एक है- सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं। अगर आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो या इंस्टा रील्स आदि में इंट्रेस्टेड हैं तो इस गाने पर आप क्लीप बनाकर स्टोरी पोस्ट कर सकती हैं।

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी (Best Bhakti Song Lord Rama In Hindi)

स्वाति मिश्रा द्वारा गाया गया राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी सॉन्ग बहुत ज्यादे ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर लगभग हर कोई इस गाने पर अपनी वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इसे सेलेक्ट कर सकती हैं।

अयोध्या सज रही सारी, अवध में राम आए हैं

आज हर गली-मोहल्ले के साथ सोशम मीडिया पर भी राम की भक्ती में लोग लीन नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी भक्ती सोशल मीडिया पर दिखाना चाहती हैं तो "अयोध्या सज रही सारी, अवध में राम आए हैं" सॉन्ग पर रील्स बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Ramayan se jude Maryada Purushottam Ramji ke Vichar: रामलला के अयोध्या आने की खुशी में डूबा है पूरा संसार, अपने प्रियजनों को भेजें रामायण से लिए गए राम जी के ये विचार

राम सिया राम(Top 10 Ram Bhajan)

Shri Ram best song for making reels

फिल्म आदिपुरुष का राम सिया राम सॉन्ग यूं तो पिछले साल आया था। लेकिन, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के कारण ये सॉन्ग फिर से काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अगर आपका मन रील्स बनाने का हो रहा है तो आप इस गाने को ऑप्शन में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : श्रीकृष्ण से जुड़े इन वचारों को पढ़कर आपके प्रियजन का मन हो जाएगा प्रसन्न

युग राम राज का आ गया (Yug Ram Raj Ka Aa Gya Song)

जब से रामलला की अयोध्या मंदिर में स्थापित करने की बात चली है तब से ही युग राम राज का आ गया भजन काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को अपनी लिस्ट में आप चाहें तो शामिल कर सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें ये गाना हंसराज रघुवंशी ने बेहद खूबसूरती के साथ गाया है। (किसी शुभ मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Unsplash, Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP