Shri Ram Ji Ke Bhajan List: आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर गली मोहल्ले में राम नाम की ही गूंज है। कई लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा में लीन तो रील्स लवर्स लगातार नए-नए गानों और भजनों पर वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक मौके पर रील्स बनाने की सोंच रही हैं लेकिन राम जी के भक्ती सॉन्ग को लेकर आपको कंफ्यूजन है तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे राम जी से जुड़े कुछ गानों की लिस्ट, जो आपके उल्लास को दोगुना कर देंगे।
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम सॉन्ग काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाने की सोंच रही हैं तो ये गाना बेस्ट रहेगा। बता दें, इस गाने को बालवीर निर्दोष ने लिखा है और लखबीर सिंह लक्खा ने इसके लिए आवाज दी है।
जय रघुनन्दन जय सियाराम एक क्लासिक भजन है जो 1961 की क्लासिक फिल्म घराना में सुनने को मिला था। रवि द्वारा रचित इस राम भजन को मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया था।
श्री राम का 'श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन प्रभु' भजन अनुराधा पौडवाल ने गाया था। बता दें यह 1988 के एल्बम तुलसी भजनामृत का हिस्सा था। यह गीत संत तुलसीदास द्वारा भगवान श्री राम और उनकी विशेषताओं की महिमा के उपर लिखा गया था। अगर आप घरों में पूजा कर रही हैं तो इस दौरान छोटी सी वीडियो बनाकर बाद में इस गाने को एड करके अपनी स्टोरी लगा सकती हैं।
यह गाना मूल रूप से रामायण का एक हिस्सा था, जो पहली बार जनवरी 1987 में प्रसारित हुआ था। इस लोकप्रिय शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी। यह रामानंद सागर द्वारा निर्देशित किया गया था। यह भजन लव-कुश द्वारा भगवान श्री राम की स्तुति के लिए गाया गया था। आज फिर से राम जी की ये भक्ति सॉन्ग ट्रेंड में है। आप अपने बच्चो से भी इस गीत पर रील्स बना सकती हैं।
जब प्रभु श्री राम के भजन की बात आती है तो मंगल भवन अमंगल हारी का नाम सबसे पहले आता है। ऐसे भजन कभी पुराने या बोरिंग नहीं लगते हैं। कई सेलिब्रिटी भी इस भजन पर रील्स शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी कोई राम भजन सर्च कर रही हैं, तो ये भजन बेस्ट रहेगा।
रामलला के अयोध्या मंदिर में आने की खुशी में एक से बढ़कर एक गाने आए हैं। उनमें से एक है- सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं। अगर आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो या इंस्टा रील्स आदि में इंट्रेस्टेड हैं तो इस गाने पर आप क्लीप बनाकर स्टोरी पोस्ट कर सकती हैं।
स्वाति मिश्रा द्वारा गाया गया राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी सॉन्ग बहुत ज्यादे ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर लगभग हर कोई इस गाने पर अपनी वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इसे सेलेक्ट कर सकती हैं।
आज हर गली-मोहल्ले के साथ सोशम मीडिया पर भी राम की भक्ती में लोग लीन नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी भक्ती सोशल मीडिया पर दिखाना चाहती हैं तो "अयोध्या सज रही सारी, अवध में राम आए हैं" सॉन्ग पर रील्स बना सकती हैं।
फिल्म आदिपुरुष का राम सिया राम सॉन्ग यूं तो पिछले साल आया था। लेकिन, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के कारण ये सॉन्ग फिर से काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अगर आपका मन रील्स बनाने का हो रहा है तो आप इस गाने को ऑप्शन में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : श्रीकृष्ण से जुड़े इन वचारों को पढ़कर आपके प्रियजन का मन हो जाएगा प्रसन्न
जब से रामलला की अयोध्या मंदिर में स्थापित करने की बात चली है तब से ही युग राम राज का आ गया भजन काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को अपनी लिस्ट में आप चाहें तो शामिल कर सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें ये गाना हंसराज रघुवंशी ने बेहद खूबसूरती के साथ गाया है। (किसी शुभ मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Unsplash, Herzindagi, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।