Delhi Shopping Market: हम सभी को शॉपिंग करना पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन अलग-अलग मार्केट में जाना भी पसंद करते हैं। वहीं बड़े-बड़े बाजारों के अलावा आजकल इन सबसे बड़ा क्वालिटी का सामान व पॉकेट फ्रेंडली दामों के लिए किसी भी लोकल जगह के वीकली बाजार में आप जा सकते हैं।
वीकली मार्केट की बात करें तो इसके लिए वेस्ट दिल्ली में स्थित तिलक नगर के मंगल बाजार को नजरअंदाज तो किया ही नहीं जा सकता है। तो आइये जानते हैं तिलक नगर के मंगल बाजार से जुड़ी पूरी जानकारी। साथ ही, बताएंगे इस बाजार से जुड़ी कुछ खास बातें-
तिलक नगर के मंगल बाजार की क्या है खासियत?
- रेडीमेड कपड़े- तिलक नगर मार्केट का मंगल बाजार में आपको फैशन से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल जाएंगी। इस मार्केट में आपको रेडीमेड सूट से लेकर ड्रेप साड़ी में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वीकली मार्केट होने की वजह से इनके दाम भी आपको 2,000 रुपये के अंदर में ही मिलेंगे।
- चूड़ियां खरीदने के लिए- करवाचौथ हो या कोई भी अन्य त्योहार, इस मार्केट में आपको डेली वियर से लेकर फैंसी डिजाइन के कंगन सेट के साथ में कई तरह की चूड़ियों के डिजाइंस और कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
- फैंसी सैंडल खरीदें- आपको इस मार्केट में कई तरह की सस्ती और बड़ा क्वालिटी की सैंडल भी देखने को मिल जाएंगी। इसमें आपको रबर की स्लीपर से लेकर हाई हील्स तक के फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
- खाने-पीने के लिए- शॉपिंग करके थक जाएं तो इस मार्केट में आपको खाने-पीने के काफी सारे अन्य ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। पानीपूरी से लेकर साउथ इंडियन व चाइनीज खाने के लिए स्ट्रीट फ़ूड से लेकर बड़ी-बड़ी दुकाने आपको यहां मिल जाएंगी।
- हैंडलूम का सामान - इस मार्केट में आपको फैशन की चीजों के अलावा घर को सजाने व हैंडलूम की भी काफी साड़ी चीजें देखने को मिल जाएंगी। घर के पायदान से लेकर बेडशीट में आपको काफी तरह की कलेक्शन यहां मिल जाएगी।
तिलक नगर बाजार का समय का समय क्या है?
वैसे तो यहां की मार्केट दिनभर खुली हुई रहती है, लेकिन वीकली यानी मंगल बाजार की बात करें तो यह मार्केट शाम 4 बजे से खुल जाती है। 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक यह मार्केट खुली हुई रहती है। यह बाजार बुधवार के दिन बंद रहता है, लेकिन बाकी के दिनों में यह मार्केट पूरी तरह से खुली हुई रहती है।
कैसे पहुंचे तिलक नगर के मंगल बाजार ?
दिल्ली के इस बाजार में आकर शॉपिंग करने के लिए आप दिन का समय चुनें। दिन में भी दोपहर के समय आपको यहां भीड़-भाड़ कम से कम देखने को मिलेगी। इस मार्केट में आने के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की जगह पर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या मेट्रो की मदद ले सकते हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित तिलक नगर है।
इसे भी पढें:दिल्ली के इन मार्केट्स से सस्ते में खरीदें वुलेन के कपड़े
अगर आपको शॉपिंग करने के लिए यह मार्केट और यहां खरीदारी करने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों