Sadar Weekend Sunday Market: सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए एक बार जरूर आएं दिल्ली की ये बाजार

दिल्ली के इस बाजार में सस्ती और शानदार शॉपिंग का आनंद लें। हर रविवार, यहां एक खास बाजार लगता है, जहां से आप कपड़ों और गहनों के अलावा भी अन्‍य जरूरत का सामान खरीद सकती हैं।

sunday sadar markets pics

देश की राजधानी दिल्‍ली कई चीजों के लिए लोकप्रिय है। यह शहर जहां कई एतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी तरफ दिल्‍ली को शॉपिंग के लिए भी बहुत अच्‍छा माना जाता है। यहां आपको दर्जनों मार्केट्स मिल जाएंगी, जो अलग-अलग चीजों के लिए बहुत फेमस है। जैसे सदर बाजार को ही ले लीजिए। सदर बाजार में आपको घर-गृहस्‍थी से लेकर एलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और अन्‍य जरूरत का सामान भी मिल जाएगा, मगर आपको सस्‍ती और अच्‍छी शॉपिंग करनी है, तो आप रविवार का इंतजार करें और इस मार्केट आ जाएं।

आप सोच रहे होंगे कि संडे के दिन तो पूरी सदर बजार बंद रहती हैं, तो फिर हम कौन सी सदर मार्केट में आपको शॉपिंग करने का आइडिया दे रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं वीकेंड बजार की जो रविवार के दिन सदर में लगता है। इस संडे पटरी मार्केट कहा जाता है। इस बाजार में आपको बहुत ज्‍यादा सस्‍ता सामान मिल जाएगा। हालांकि, यह बहुत ज्‍यादा हाई-फाई मार्केट नहीं होता है, लेकिन आपको बहुत ही सस्‍ती रेट में ब्राइडल ज्‍वेलरी, लेहंगा, मेकअप का सामान, हेयर एक्‍सेसरीज और हैंड बैगस आदि मिल जाएंगे।

चलिए हम आपको इस मार्केट के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।

know about sadar bazar

कैसे पहुंये सदर बाजार?

सदर बजार पहुंचने के साधन भी आपको बहुत मिल जाएंगे और यहां तक आने के कई रास्‍ते भी हैं। सबसे आसान तरीका यहां पहुंचने का राम-कृष्‍ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्‍टोशन से ई-रिक्‍शा लेकर आना है या फिर आप पहड़ा गंज होते हुए भी यहां पहुंच सकती हैं। चंदनी चौक जिन्‍हें नजदीक पड़ता है, वो लोग चांदनी या चावड़ी बाजार के अंदर ही अंदर गलियों के रास्‍ते यहां पहुंच सकते हैं।

कब आएं सदर संडे बाजार?

सदर संडे बाजार आने के लिए आप दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक के बीच का समय चुन सकती हैं। वैसे तो संडे के दिन 12 बजे से ही सदर में यह बाजार लग जाता है, मगर यह मार्केट 1 बजे तक ही ज्‍यादा अच्‍छे से सजता है। यहां आपको आपको थोक और फुटकर दोनों तरह से सामान मिल जाएगा।

things to avoid in delhi sadar bazar while doing shopping

सदर संडे बाजार से क्‍या खरीदें?

इसे पटरी मार्केट इसलिए कहते हैं, क्‍योंकि इस दिन आपको सदर में कोई भी दुकान खुली हुई नहीं मिलेगी। आपको केवल पटरों और ठेलों में दुकान लगी हुई मिल जाएगी। यहां आपको अच्‍छे से अच्‍छा और सस्‍ते से सस्‍ता सामान मिल जाएगा। आप चाहें, तो दुकानदारों से थोड़ा बहुत मोल-भाव भी कर सकती हैं।

शॉपिंग के अलावा आप सदर बाजार में जरूर करें ये काम?

शॉपिंग के अलावा आप सदर बाजार से जुड़े पुराने दिल्‍ली के कुछ इलाको में खाने पीने का लुत्‍फ उठा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको नॉनवेज फूड पसंद है, तो पहाड़ गंज इसके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP