herzindagi
markets for woolen wear shopping

दिल्ली के इन मार्केट्स से सस्ते में खरीदें वुलेन के कपड़े

Winter Shopping: वुलेन कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप दिल्ली की आर्य समाज मार्केट से लेकर जनपथ तक, एक्सप्लोर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-28, 14:40 IST

ठंड आ चुकी है। ऐसे में सर्दी के कपड़े खरीदने जरूरी है, ताकि ठंड से बचा जा सके। ठंड के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल और कैप बेहद जरूरी चीजे हैं। वुलेन कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली की मार्केट्स काफी अच्छी हैं।

दिल्ली के बाजारों से शॉपिंग करने के लिए जेब ज्यादा ढीली करने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल 100 रूपये में स्वेटर से लेकर शॉल, तक सारा सामान मिल जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको वुलेन कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट मार्केट के बारे में बताएंगे। 

तिलक नगर मार्केट 

where is tilak nagar market in hindi

वुलेन कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप तिलक नगर मार्केट जा सकती हैं। तिलक नगर मार्केट में आपको वुलेन कपड़ों का बेहद अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि यहां पर केवल 100 रूपये मैं आपको स्वेटर और जैकेट जैसे सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे। आप खुद सोचिए कि भला 100 रूपये में आपको इतना अच्छा कुछ मिल सकता है? 

केवल स्वेटर और जैकेट नहीं, वुलेन पैंट और स्लैक्स खरीदने के लिए भी आप इस मार्केट का चक्कर लगा सकती हैं। वुलेन कोट भी यहां आपको 300 से 500 की रेंज के अंदर तक मिल जाएंगे।

तिलक नगर मार्केट पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन वाली मेट्रो से सफर करना होगा। मेट्रो से उतरकर ही आपको पूरा बाजार दिखने लगेगा।

कमला नगर मार्केट

where is kamla nagar market ()

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए वुलेन कपड़ों की जरूरत होती है। वुलेन कपड़ों के लिए दिल्ली की मार्केट्स एकदम बेस्ट हैं। सर्दी के कपड़ों के लिए आप कमला नगर मार्केट जा सकती हैं। यह मार्केट नॉर्थ कैपंस के पास है। 

कमला नगर मार्केट में आपको वुलेन कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन मिल जाएंगे। आपको इस मार्केट से शॉपिंग करने के लिए ज्यादा बजट नहीं बनाना होगा। केवल 1000 रूपये में आप यहां से कम से कम 4 स्वेटर खरीद सकती हैं। 

कमला नगर मार्केट पहुंचने के लिए  विश्वविद्यालय पर एग्जिट लें। यहां से आप ऑटो से मार्केट जा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह बाजार सोमवार के दिन बंद रहता है। 

इसे भी पढ़ें: गर्म कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट्स, आप भी करें एक्सप्लोर

लक्ष्मी नगर मार्केट

लक्ष्मी नगर दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट है। इस बाजार में हर तरीके का सामान मिलता है। खासतौर पर कपड़ों की शॉपिंग के लिए लक्ष्मी नगर मार्केट काफी अच्छी है। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में विंटर के कपड़ों की शॉपिंग करने का समय आ गया है। लक्ष्मी नगर मार्केट से आप शॉल से लेकर जुराब तक, सब कुछ मिलता है। 

लक्ष्मी नगर मार्केट जाने के लिए ब्लू लाइन से ट्रैवल करें। मेट्रो स्टेशन से उतरकर ही कुछ दूरी पर आपको बाजार दिख जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत शॉल खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट्स, आप भी जानें

मजनू का टीला

मजनू का टीला जगह दिल्ली वालों के बीच बेहद फेमस है। यहां एक से बढ़कर एक कैफे हैं, जहां बेहद अच्छा खाना मिलता है। इसके अलावा, मजनू का टीला से आप खरीदारी भी कर सकती हैं। यहां आपको कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन मिल जाएंगे। यहां कपड़ों के रेट भी सही हैं। किफायती दाम में आप यहां से अच्छे से शॉपिंग कर सकती हैं। 

मजनू का टीला जाने के लिए विधान सभा मेट्रो पर एग्जिट लें। इसके बाद यहां से आपको रिक्शा लेकर मार्केट जाना होगा।


आप भी दिल्ली की इन मार्केट्स से वुलेन के कपड़े खरीदें ।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।