क्या आप दिल्ली में बसे मिनी तिब्बत यानि मजनू का टीला के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यकीन मानिए आपने बहुत कुछ मिस किया है? यहां पर ज्यादातर तिब्बत के लोग ही रहते हैं। इसलिए इसे 'मिनी तिब्बत' कहा जाता है। यह जगह काफी लंबे समय से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसका कारण यहां मिलने वाला सामान और टेस्टी-टेस्टी खाना है। यहां पर जमकर लोगों की भीड़ लगी रहती है। अगर आप सही दाम में शॉपिंग करना चाहती हैं तो आपको इस मार्केट का चक्कर जरूर लगाना चाहिए।
अगर आप ट्रेंडी कपड़े खरीदना चाहती हैं तो आपको तिब्बतियन मार्केट जाना चाहिए। यहां आपको बेहतरीन डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे। यहां तक कि महंगे ब्रांड्स के कपड़ों के डुप्लीकेट भी आसानी से मिल जाते हैं, वह भी कम दाम में। अगर आप अपनी कॉलेज गर्ल गैंग के बीच फैशनिस्टा बनना चाहती हैं तो आपको यह मार्केट पक्का पसंद आएगी। ओवरसाइज्ड शर्ट से लेकर क्यूट-क्यूट ड्रेस तक यहां सब कुछ मिलता है।
अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें फुटवियर का कलेक्शन रखना इतना पसंद है कि आपके पास केवल सैंडल्स ही हैं? तो आपको एक बार इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। अगर आपने कभी ऑनलाइन फुटवियर के दाम देखकर अपने मन को शांत किया है तो यकीन मानिए यहां आपको सही बजट में एकदम लेटेस्ट सामान मिलेगा।(भजनपुरा मार्केट के बारे में जानें)
इसे भी पढ़ें:दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट से सस्ते में करें इन चीजों की खरीदारी
कई महिलाओं को यूनिक ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। ऐसे में वह ऑनलाइन से लेकर मार्केट तक को एक्सप्लोर करने निकल जाती हैं। कई बार उन्हें मन पसंद सामान तो मिल जाता है, लेकिन दूसरे हाथ निराशा। ऐसे में मजनू टीला में मौजूद मार्केट आपके लिए एकदम सही रहेगी। यहां आपको ट्रेडिशनल तिब्बत की ज्वेलरी भी मिल जाएगी।(फेस्टिवल शॉपिंग के लिए मार्केट्स)
इसे भी पढ़ें:महंगे ब्रांड्स का सामान खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल नहीं जाएं चोर बाजार, यहां मिलता है सबकुछ
मजनू का टीला जाने के लिए आपको विधान सभा जाने वाली मेट्रो लेनी पड़ेगी। यहां से आपको मार्केट तक के लिए आसानी से रिक्शा मिल जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।