herzindagi
chor bazaar market for girls shopping

महंगे ब्रांड्स का सामान खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल नहीं जाएं चोर बाजार, यहां मिलता है सबकुछ

क्या आप भी ब्रांडेड सामान खरीदने के लिए मॉल जाती हैं? अब ऐसा करना छोड़ दें। दिल्ली की इस मार्केट में मिलेगा सबसे अच्छा सामान
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 20:27 IST

दिल्ली की मार्केट में केवल सरोजनी और लाजपत शामिल नहीं है। अगर आप शॉपिंग करने की शौकीन हैं तो आपको दिल्ली की अन्य मार्केट को भी एक्सप्लोर करना चाहिए। आज हम आपके लिए एक ऐसी मार्केट लेकर आए हैं, जहां सरोजनी से भी ज्यादा सस्ते में सामान मिलता है। शायद आप हमारी इस बात पर यकीन न करें, लेकिन यह बात 100% सत्य है। क्या आपने चोर बाजार का नाम सुना है? इसके नाम पर न जाएं,यहां चोरी नहीं होती है। यहां बाजार लगता है, जहां हजारों की संख्या में ग्राहक शॉपिंग करते हैं। चलिए जानते हैं क्या खास है इस मार्केट में।

खरीदे ब्रांडेड कपड़े

where to buy clothes

क्या अधिक दाम के कारण ब्रांडेड कपड़ें नहीं खरीद पाती हैं? जिसकी वजह से आप निराश हो जाती है? क्या आप भी लुई वीटन, रेमंड्स, ज़ारा, एच एंड एम और फॉरएवर 21 जैसे ब्रांड्स के कपड़ें पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको शॉपिंग मॉल नहीं बल्कि चोर बाजार जाना चाहिए। यहां आपको कौड़ियों के दाम इन ब्रांड्स के कपड़े मिल जाएंगे। केवल 150 रूपये में आसानी से कपड़े मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको कपड़े सड़क के किनारे चादर पर फैले हुए मिलेंगे।

बैग्स खरीदें

where to buy bagsचोर बाजार उन महिलाओं के लिए खजाना साबित होगी, जिन्हें बैग्स और वॉलेट पसंद हैं। यहां आपको वह सारे डिजाइनर बैग्स मिल जाएंगे, जो आपकी विश लिस्ट में पड़े होंगे। इस बाजार में केवल एक्सपोर्ट और रिजेक्टेड माल ही मिलता है। बैग की कीमत 500 रूपये से शुरू है। अब आप खुद सोचिए कि क्या इतने सस्ते दाम में आपको कहीं बैग मिल सकते हैं?

सस्ते में मिलते हैं फुटवियर

अगर आप फुटवियर खरीदने की शौकीन हैं तो आपको यह बाजार जरूर पसंद आएगा। यहां आपको फुटवियर के बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे। आपने शोरूम में भी इतने फुटवियर नहीं देखे होंगे जितना कि इस मार्केट में हैं। सबसे अच्छी बात है कि यहां से शॉपिंग करना आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।(भजनपुरा मार्केट के बारे में जानें)

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट से सस्ते में करें इन चीजों की खरीदारी

कहां है यह मार्केट?

यह मार्केट जामा मस्जिद के पास स्थित है। यहां आप मेट्रो से भी पहुंच सकती हैं। इसके लिए आपको वॉयलेट लाइन लेनी होगी। मेट्रो से उतरकर आप चाहें तो ऑटो कर सकती हैं या फिर पैदल भी जा सकती हैं।(फेस्टिवल शॉपिंग के लिए मार्केट्स)

इसे भी पढ़ें:सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप अच्छा सामान खरीदना चाहती हैं तो सुबह के समय यहां जाएं। इस दौरान चोर बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं होती है और आप आसानी से शॉपिंग भी कर पाएंगी।
  • चोर बाजार पहुंचने के लिए पर्सनल व्हेकिल का इस्तेमाल न करें। यहां आपको पार्किंग नहीं मिलेगी।
  • अपने पर्स और बैग का खास ध्यान रखें। यहां भीड़ बेहद ज्यादा होती है, इसलिए बेज कटने का डर रहता है।
  • कैश लेकर जाएं। यहां ऑनलाइन पेमेंट नहीं चलती है।
  • यहां मिलने वाला सामान में डिफेक्ट हो सकता है, इसलिए खरीदने से पहले अच्छे से जांच कर लें।
  • मोलभाव करके आप सामान को बेहद कम दाम में खरीद सकती हैं। इसलिए मोलभाव करना सीख लें।
  • अपने साथ 2-3 बैग लेकर जाएं, ताकि आप आसानी से अपना सामान रख सकें।
  • आप इस मार्केट से इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकती हैं। इसमें घड़ी ,कैमरे और मोबाइल शामिल है। इसके अलावा यहां जिम से संबंधित सारी चीजें मिलती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।