herzindagi
bangles designs for slim hands

Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस

Bangle Set: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए चूड़ी के डिजाइन को आउटफिट के पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रखकर ही चुनना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-07-10, 17:04 IST

Stylish Bangle Designs: किसी भी लुक में आकर्षक दिखने के लिए हम आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक के डिजाइन को चुनने के लिए कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखते हैं। हाथों की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम चूड़ी पहनते हैं। हर लुक को खास बनाने के लिए हम स्टाइलिंग काफी सोच-समझकर करना पसंद करते हैं।

bangle designs in redSawan Special Bangles Designs: इसके लिए हाथों के आकार को समझना भी बेहद जरूरी होता है। तो आइये आज हम दिखाने वाले हैं पतले हाथों के लिए चूड़ी सेट के खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

ग्रीन और गोल्डन चूड़ी सेट (Bangles Designs For Slim Hands)

golden green bangles set

हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए और हर लुक में जान डालने के लिए हरे और गोल्डन रंग की चूड़ियां बेस्ट रहती हैं। इसमें आपको कुंदन से लेकर स्टोन वाले पैटर्न में कई चूड़ी सेट और डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

मल्टी कलर चूड़ी सेट (Multi Colour Bangles)

multi colour bangles

मल्टी कलर की चूड़ियां लगभग सभी तरह के हाथों पर खूबसूरत नजर आती हैं। वहीं अगर आपके हाथ पतले हैं तो आप चौड़ी डिजाइन की या मीडियम डिजाइन की चूड़ी सेट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं। अलग-अलग साइज की चूड़ियों को मिक्स न करें अन्यथा यह आपके हाथों को ज्यादा हाइलाइट करेगा।

इसे भी पढ़ें: Green Bangles: कलाइयों पर खूब जचेंगी हरी रंग की चूड़ियों के ये नए सेट, देखें डिजाइंस

हरे रंग की चूड़ियां (Green Bangle Set)

red bangles for married women ()

हरे रंग की चूड़ियां लगभग हर एक तरह के कपड़ों के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करती है। वहीं इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप मीडियम साइज वाले पर्ल डिजाइन कंगन को हाथों में सेट बनाकर पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप बारीक स्टोन वाली फैंसी चूड़ियों के साथ में पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: हाथों की शोभा बढ़ाएंगे हरे रंग की चूड़ी के खास डिजाइंस, देखें तस्वीरें

लाल रंग की चूड़ी सेट (Red Colour Bangles)

green bangles for married women

लाल रंग की चूड़ियां आप पीले रंग के साथ मैच करके हाथों में पहन सकती हैं। वहीं यह रंग हरी,नीली, गुलाबी जैसे कई रंगों के साथ आसानी से मिल जाता है और कलर कंट्रास्ट क्रिएट करता है। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप कुंदन के या मीनाकारी डिजाइन वाले कंगन भी साथ में पहन सकती हैं।

simple bangles

 

 

अगर आपको पतले हाथों के लिए चूड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Chooda Bazar,Taj Bridal Store, Meesho,mbskart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।