भारी हाथों पर खूब जचेंगी चूड़ी के ये खूबसूरत सेट, देखें नए डिजाइंस

Bangle Set: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए चूड़ी के डिजाइन को आउटफिट के पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रखकर ही चुनना चाहिए।

bangle design for heavy hands

Stylish Bangle Designs: स्टाइलिश दिखने के लिए हम आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक के डिजाइन को चुनने के लिए कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखते हैं। हाथों की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम चूड़ी पहनते हैं। हर लुक को खास बनाने के लिए हम स्टाइलिंग काफी सोच-समझकर करना पसंद करते हैं।

हर तीज-त्योहार के मौके पर हाथों पर चूड़ियां पहनी जाती हैं। इसके लिए भी आपको हाथ के साइज और शेप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं भारी हाथों के लिए चूड़ी सेट के खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

लटकन डिजाइन चूड़ी सेट (Fancy Churi Designs)

latkan bangle set

प्लेन डिजाइन की चूड़ी के साथ अगर आप सेट बनाने का सोच रही हैं तो भारी हाथों पर आप इस तरह के झुमकी डिजाइन वाली लटकन कंगन या चूड़ी को एडजस्ट कर सकती हैं। इसमें आपको कई तरीके के डिजाइन पर वर्क आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसमें आप चाहे तो चूड़ी सेट के आगे और पीछे मीडियम डिजाइन वाली अलग रंग की चूड़ी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Toe Ring Designs: होने वाली दुल्हन के लिए बेहद खास हैं बिछिया के ये नए डिजाइंस

वेलवेट डिजाइन चूड़ी सेट (Churi Set For Married Women)

velvet design chudi set

क्लासी और फैंसी लुक वाली चूड़ी के सेट हाथों में पहन सकती हैं तो इस तरह के मैरून या ग्रीन कलर की चूड़ी के साथ आप चौड़े डिजाइन के कंगन आप लगवा सकती हैं। कंगन के लिए आप कोशिश करें कि डायमंड या फ्लोरल डिजाइन को चुनें। वहीं चौड़े कंगन आपके भारी हाथों को खूबसूरत लुक देने में मदद करेगी।

मल्टी डिजाइन चूड़ी सेट (Latest Churi Designs)

multi shade chudi set

मल्टी- शेड की चूड़ी सेट देखने में काफी हैवी और फैंसी लुक देने में मदद करती हैं। वहीं इसे आप पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज के साथ पहन सकती हैं और इसके अलावा आप इसे इंडो-वेस्टर्न बोहो लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के साथ पहन रही हैं तो इसमें आप गोल्डन या सिल्वर कलर की चूड़ियां भी शामिल कर सकती हैं।

पर्ल डिजाइन चूड़ी सेट (Multi Colour Churi Set)

pearl design bangle set

पर्ल एवरग्रीन फैशन में रहता है और इसमें आपको कई कंगन और चूड़ी के सेट भी देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि पर्ल के साथ आप कोशिश करें कि हल्के यानी सॉफ्ट कलर कॉम्बिनेशन की ही चूड़ी को पहनें। इसमें आप ग्रे जैसे इंग्लिश कलर्स को भी शामिल कर सकती हैं।

अगर आपको भारी हाथों के लिए चूड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

image credit: myntra, ajio, flipkart, tajbridalstore, etsy

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP