दिल्ली के मोनेस्ट्री मार्केट में मात्र 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगी ये चीजें

शॉपिंग करने के लिए आपको दिल्ली में कई तरह की मार्केट मिल जाएंगी, लेकिन मोनेस्ट्री मार्केट की वैरायटी सबसे अलग और स्टाइलिश लगती है।

monastery market  for cheapest stuff

शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं और इसी वजह से हम और आप महंगी चीजों में अपने पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं। इसलिए आक हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको बेहद सस्ते दामों में कपड़ो से लेकर फैशन एक्सेसरीज तक में काफी तरह की वैरायटी मिल जाएगी और भी बिल्कुल लेटेस्ट।

बता दें कि यह मार्केट तिबेतन चीजों के लिए बेहद मशहूर है। हालांकि आपको यहां काफी चीजें देखने को मिल जाएंगी। तो चलिए जानते हैं इस मार्केट की खासियत और उससे जुड़ी सभी बातें।

tibetan market

क्या है खासियत ?

  • सस्ती हैं चीजें : इस मार्केट में आपको करीब 100 रुपये से लेकर 150 रुपये जैसे शुरुआती दामों पर डेनिम जींस, टॉप, स्टॉल्स में कई वैरायटी मिल जाएगी। बता दें कि यहां आपको लगभग सभी चीजें काफी सस्ते दामों में मिल जाएगी।
  • वूलन के लिए : वूलन में आपको यहां स्टॉल्स से लेकर स्वेटर तक में काफी तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। बता दें कि यहां आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से जुड़ी ही सभी चीजें देखने को मिलेंगी।(कहां है सबसे सस्ती सैंडल्स मार्केट)
  • फूटवियर के लिए : इस मार्केट में आपको सैंडल, शूज और भी कई तरह के फुटवियर देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको सिंपल से लेकर फैंसी तक में काफी वैरायटी मिल जाएगी।
  • फैशन एक्सेसरीज : आपको यहां सनग्लासेस, बेल्ट, वाच जैसी कई तरह की चीजें देखने को मिल जाएगी।
  • यह भी मिलता है यहां : यह मार्केट तिब्बत कल्चर से जुड़ी हैं। इसलिए आपको यहां फैंसी गिफ्ट स्टोन आइटम्स भी काफी नजर आ सकती हैं।
momos
  • खाने के लिए : अगर यहां शॉपिंग कर आप थक गई हैं तो यहां का स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकती हैं। आपको यहां मोमोज, चाउमीन जैसी कई चीजें खाने के लिए मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें :सस्ती शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है मुंबई का क्रॉफर्ड मार्केट

कैसे पहुंचें यहां ?

यह मार्केट दिल्ली के सिविल लाइन्स में मौजूद लदाख बुद्धिस्ट विहार में स्थित है। इसलिए यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप यहां आने के लिए प्राइवेट व्हीकल को भी चुन सकती हैं। बता दें कि यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट है।(नोएडा की डिजाइनर कुर्तियों वाली मार्केट)

how to reach tibetan market

इसे भी पढ़ें :हजरतगंज मार्केट में क्या-क्या है फेमस, जानें

मार्केट का समय

यह मार्केट सुबह करीब 11 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक खुली रहती है। वहीं यह मार्केट केवल सोमवार के दिन बंद रहती है, लेकिन कुछ दुकाने तब भी यहां आपको खुली मिल जाएंगी।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी बताई गई दिल्ली के सिविल लाइन्स में मौजूद मोनेस्ट्री मार्केट के बारे में ये चीजें पसंद आई होगी। साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल को शेयर जरूर करें। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुचाएं। इस तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP