मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे ये ब्रांडेड मेकअप हाइलाइटर

अगर आप बिगिनर हैं तो मेकअप करने के लिए बजट फ्रेंडली और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को ही खरीदना चाहिए।

makeup highlighter under  rupees

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। वहीं हम में से कुछ केवल हाइलाइटर लगाना ही पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके चेहरे को काफी ड्युई और ग्लोइंग बनाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। बात अगर मेकअप हाइलाइटर की करें तो आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट देखने को आसानी से मिल जाएंगे।

बता दें कि हाइलाइटर केवल चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि आई और बॉडी मेकअप के लिए काफी काम आने वाला प्रोडक्ट है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ब्रांडेड मेकअप हाइलाइटर जो आपको मात्र 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

मेबलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर

maybelline new york highlighter

इस हाइलाइटर का दाम वैसे तो करीब 600 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट में यह आपको करीब 480 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसमें कुल आपको 6.7 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा। साथ ही ये दो शेड्स में आता है। (300 रुपये में मिलेंगे ये मेकअप ब्लश)

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

शुगर कॉन्टूर डे फाॅर्स मिनी हाइलाइटर

sugar highlighter

बता दें कि ये कुल 4 शेड्स में आपको मिल जाएगा। इसका दाम वैसे तो करीब 400 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह करीब 359 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको कुल 4 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा।

ई.एल.एफ कॉस्मेटिक्स बाईट फेस डुओ

elf cosmetics highlighter

यह आपको करीब 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि असल में ये एक ब्लश और हाइलाइटर का कॉम्बो सेट है। साथ ही इसमें आपको कुल 3 शेड्स मिल जाएंगे। साथ ही इसमें आपको करीब 4.6 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। (500 रुपये में पाएं ये मेकअप फाउंडेशन)

इसे भी पढ़ें :ऑनलाइन खरीद रही हैं लिपस्टिक तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

इनसाइट कॉस्मेटिक्स ग्लो हाइलाइटर

insight cosmetics highlighter

यह हाइलाइटर आपको करीब 215 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि इसमें कुल 4 हाइलाइटर के अलग-अलग शेड्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें आपको करीब 15 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। बता दें कि केवल हाइलाइट करने के अलावा भी ये पैलेट आई मेकअप करने के लिए भी काम आ सकती है।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 500 रुपये में मिलने वाले मेकअप हाइलाइटर पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Nykaa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP