मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। वहीं हम में से कुछ केवल ब्लश लगाना ही पसंद करते हैं। बात अगर मेकअप ब्लश की करें तो आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट देखने को आसानी से मिल जाएंगे।
वहीं कई बार हम और आप इतनी वैरायटी के चलते काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं कि कौन-सा ब्लश आप अपने लिए खरीदें। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ब्रांडेड मेकअप ब्लश जो आपको मात्र 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
लव-अर्थ मल्टीपॉट लिप एंड चीक टिंट
बता दें कि इसमें आपको करीब 9 शेड्स मिल जाएंगे,लेकिन ब्लश के लिए इनमें आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स को खरीदें। यह प्रोडक्ट आपको करीब 299 रुपये का मिल जाएगा। इसका असल दाम करीब 500 रुपये है। इसमें आपको करीब 8 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा।(300 रुपये में ब्रांडेड कंसीलर)
इसे भी पढ़ें :मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगी ये ब्रांडेड लिपस्टिक
स्विस ब्यूटी बेक्ड ब्लशर एंड हाइलाइटर
इसमें आपको करीब 7 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। इसका दाम करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि वैसे तो यह ब्लश करीब 350 रुपये का है। साथ ही इसमें कुल 6 पैलेट हैं, लेकिन आपको इसमें 4 पैलेट्स ब्लश के लिए मिल जाएंगे। बता दें कि वक पैलेट में करीब 4 शेड्स हैं।
मिस क्लेयर राउंड ब्लशर
आपको इसमें करीब 4 ग्राम प्रोडक्ट लगभग 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इसका असल दाम करीब 295 रुपये है। बता दें कि इसमें आपको कुल मिला कर 22 शेड्स की वैरायटी मिल जाएगी।(500 रुपये में खरीदें हेयर ड्रायर)
इनसाइट कॉस्मेटिक ग्लो ब्लशर
इस पैलेट में आपको करीब 4 शेड्स मिल जाएंगे। बता दें कि यह आपको करीब 225 रुपये में मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको करीब 20 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। इसमें लगभग हर स्किन टाइप के लिए आपको ब्लश का सही कलर मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे ब्रांडेड और सस्ते फाउंडेशन
फेसेस कनाडा बेरी ब्लश
आपको यह प्रोडक्ट करीब डिस्काउंट के बाद 250 रुपये तक में मिल जाएगा। बता दें कि इसका असल दाम करीब 350 रुपये है। इसमें करीब 4 ग्राम प्रोडक्ट आपको मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको 3 शेड्स मिल जाएंगे।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 300 रुपये में मिलने वाले मेकअप ब्लश पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Nykaa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों