मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगी ये ब्रांडेड लिपस्टिक

लोकल लिपस्टिक की जगह आपको ब्रांडेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
Samridhi Breja

मेकअप करना चाहे हमें पसंद हो न हो, लेकिन लिपस्टिक लगाना हमें बेहद पसंद होता है। आजकल मार्केट में आपको कई तरह की लिपस्टिक मिल जाएंगी। वहीं कई बार सस्ती शॉपिंग के चक्कर में हम डुप्लीकेट प्रोडक्ट भी खरीद लेते हैं। इसलिए आज मैं आपको दिखाने ऑनलाइन मिलने वाली उन लिपस्टिक के बारे में जो केवल आपको 200 रुपये में मिल जाएगी। तो आइये जानते हैं उन लिपस्टिक के बारे में।

1 फेसेस कैनाडा वेटलेस मैट लिपस्टिक

सका असल दाम करीब 250 रुपये है, लेकिन आपको करीब 190 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि करीब 4 ग्राम प्रोडक्ट मौजूद है। 

इसे भी पढ़ें : मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट

2 नाएका सो मैट! मिनी लिपस्टिक

वैसे तो इस प्रोडक्ट का दाम करीब 209 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह प्रोडक्ट आपको 167 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें इसमें 1.5 ग्राम प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएगा। (300 रुपये में ब्रांडेड कंसीलर)

3 स्विस ब्यूटी मैट स्मूथ वेलवेट लिपस्टिक

आपको इसमें कुल 3.2 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। बता दें कि इसका असल दाम 199 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन आपको करीब 179 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

4 ब्लू हेवन पाउडर मैट 

वैसे तो इसका असल दाम करीब 165 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह लिपस्टिक करीब 132 रुपये की आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इसमें आपको करीब 3.5 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा।

5 बायोटिक नेचुरल मेकअप मैजिककलर लिपस्टिक

यह प्रोडक्ट करीब 125 रुपये का है और आपको इसमें काफी कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इस दाम में आपको यह करीब 4.2 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। (500 रुपये में खरीदें हेयर ड्रायर)

6 मिस क्लेयर लॉन्ग लास्टिंग मैट लिपस्टिक

वैसे तो इसका दाम करीब 325 रुपये है, लेकिन आपको डिस्काउंट के बाद यह प्रोडक्ट करीब 163 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि इसमें आपको करीब 2.5 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा।

7 रेनी कॉस्मेटिक फैब बुलेट लिपस्टिक

बता दें कि इसमें आपको 1.5 ग्राम प्रोडक्ट लगभग डिस्काउंट के बाद 190 रुपये का मिल जाएगा। इसका असल दाम करीब 200 रुपये है।

इसे भी पढ़ें : अगर आपके होंठ भी हैं ड्राई तो लिपस्टिक खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

8 लक्मे लिप लव चैपस्टिक एस.पी. ऍफ 15

इस प्रोडक्ट का दाम करीब 150 रुपये है, लेकिन इसमें आपको करीब 4.5 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। इसमें आपको लगभग 7 शेड्स मिल जाएंगे।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 200 रुपये में मिलने वाली लिपस्टिक पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : Nykaa

Lipstick makeup tips Beauty Tips Makeup Products Online Shopping Shopping