मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट

Cheapest Makeup Kit : मेकअप करने के लिए हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को ही चुनना चाहिए।

cheap makeup product

Cheapest Makeup Kit In Hindi : मौका चाहे कोई भी हो, महिलाएं मेकअप करना बेहद पसंद करती हैं। इसके लिए वे नए से नए मेकअप लुक्स को भी ट्राई करती हैं, जिसके लिए वे ज्यादातर इंटरनेट की मदद लेती हैं। बात अगर मेकअप प्रोडक्ट्स की करें तो आजकल काफी तरह की वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। क्या आप जानती हैं कि मेकअप करने के लिए आपको हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन मार्केट तथा ऑनलाइन मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं, जिन्हें हर कोई खरीद नहीं सकता है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं का हिस्सा है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमे हम आपको बताने वाले हैं मेकअप के कुछ बेसिक ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स जो केवल आपको 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

आईशैडो पैलेट

eye shadow pallete

आई शैडो के लिए आप ऐसे कलर वाली पैलेट को चुनें जो लगभग सभी तरह की ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाए। इसके लिए आप स्विस ब्यूटी अल्टीमेट शैडो पैलेट-1 (Swiss Beauty Ultimate Shadow Palette - 1) को खरीद सकती हैं। ये पैलेट आपको मार्केट में डिस्काउंट के बाद करीब 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसमें शिमर के साथ मैट कलर के भी ऑप्शन है, जिसमें पिंक और ब्राउन के कलर शामिल हैं जो लगभग सभी ऑउटफिट के साथ खूबसूरत लगेंगे।

काजल

kajal

इसके लिए आप मिस क्लेयर (Miss Claire Waterproof Kohl & Kajal - Soft Kohl Kajal Eye Pencil) का काजल खरीद सकती हैं। आपको ये काजल करीब 75 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। दिवाली के कारण आपको कई वेबसाइट पर तरह-तरह की सेल भी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

लिपस्टिक

lipstick

लिपस्टिक के लिए आप इनसाइट कॉस्मेटिक्स की मैट लिपस्टिक (Insight Cosmetics Matte Lipstick) को खरीद सकती हैं। ये लिपस्टिक आपको सेल में करीब 80 रुपये तक में मिल जाएगी। इसमें आपको और भी कई कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :Product Review: लिप्स पर बेहद सॉफ्टली ग्लाइड होती है ये लिपस्टिक, जानें प्रोडक्ट के बारे में

कंसीलर

concealor

कंसीलर के लिए आप स्विस ब्यूटी का लिक्विड लाइट वेट कंसीलर (Swiss Beauty Liquid Light weight Concealer with Full Coverage) खरीद सकती हैं। ये आपको करीब 160 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसका असल दाम करीब 250 रुपये है, लेकिन आपको करीब 30% का डिस्काउंट मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 500 रुपये में मिलने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP