(Best Lipstick For Women)हर दूसरी महिला को लिपस्टिक लगाना पसंद होता है। इसके लिए वे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट को एक्सप्लोर कर नए से नए कलर को ट्राई करती हैं।
दावे
- यह एक आसान फॉर्मूला है जो बेहद आसानी से लिप्स पर ग्लाइड होने लगताहै
- साथ ही ये एक मखमली मैट फिनिश फार्मूला है जो लंबे समय तक चलता है।
- यह लिपस्टिक में विटामिन ई और लाइम बटर से भरपूर है जो फटे होंठों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- साथ ही होठों को काला होने से रोकता है।
- यह लिप्स को एजिंग होने से भी बचाने में मदद करता है।
- साथ ही ये लिप्स को झुर्रियोंसे भी बचाने में मदद करता है।
पैकेजिंग
- इस लिपस्टिक की पैकेजिंग बेहद क्लासिक तरह से की गई है।
- इसकी पैकेजिंग में बाहर की ओर पेंटिंग बनाई गई है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत और कलरफुल दिखाई देती है।
- साथ ही ये एक सॉफ्ट कार्डबोर्ड की पैकेजिंग में बंद आती है, जिसका रंग काला चुना गया है।
कीमत
- इस लिपस्टिक का दाम 599 रुपये है।
- साथ ही इसमें 4.1 ग्राम लिपस्टिक की मात्रा दी गई है।
क्या अच्छा है
- यह एक मैट फार्मूला है।
- यह लिपस्टिक बेहद आसानी से लिप्स पर ग्लाइड होने लगती है।
- यह बेहद क्रीमी है, जो कि लिप्स को हाइड्रेट करने में मदद करती है।
मेरा एक्सपीरियंस
- वैसे तो दावाकिया गया है कि ये एक लॉन्ग-लास्टिंग चलने वाली लिपस्टिक है, लेकिन जब मैंने इसे इस्तेमाल किया तो मुझे ये लॉन्ग-लास्टिंग बिल्कुल भी नहीं लगी।
- साथ ही ये बेहद क्रीमी फार्मूला है जिस कारण ये एक कोट में ही काफी चिपचिपा महसूस होने लगता है।
रेटिंग 5
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों