(How To Use Eye Shadow) महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं। महंगे कपड़ों से लेकर ब्रांडेड मेकअप तक महिलाएं हर एक चीज का खास ख्याल रखती हैं। बात अगर मेकअप की करें तो महिलाएं काफी पैसे महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने में बर्बाद कर देती हैं।
क्या आप जानती हैं कि अगर आप अभी बिगिनर हैं और मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं रखती हैं तो आपको इस तरह के महंगे ब्रांड में इन्वेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि आपको अभी मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं है और इसी कारण आप को मेकअप करते समय गलती होने के अवसर ज्यादा रहेंगे।
खासकर परफेक्ट आई मेकअप सीखने के लिए आपको शुरुआती दिनों में जमकर प्रैक्टिस करनी चाहिए जिसके लिए आप कोई भी बजट-फ्रेंडली ब्रांड चुन सकती हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप एक आई शैडो पैलेट को कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
कंटूरिंग करने के लिए करें इस्तेमाल (How To Do Contouring With Eye Shadow Palette)

- जी हां! आप फेस कंटूरिंग करने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- फेस कंटूरिंग करने के लिए आप ब्राउन फैमिली की कोई पैलेट में से अपनी स्किन टोन से दो टोन उपर का कोई भी कलर चुन सकती हैं।
- ध्यान रहे कि आप इसके लिए ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने से गलती से के अवसर कम रहेंगे और फेस पर कंटूरिंग करने के बाद मेकअप प्रोडक्ट अच्छी तरह से ब्लेंड हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें :ब्लू आइज की महिलाएं मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ब्लश के लिए करें इस्तेमाल (How To Apply Blush With Eye Shadow Palette)
- आपको बता दें कि आप आईशैडो पैलेट को ब्लश लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आईशैडो पैलेट को ब्लश की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी पिंक फैमिली का आई शैडो चुन सकती हैं।ध्यान रहे की आप ब्लश के कलर को अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें।
- क्योंकि अगर आप सही कलर को नहीं चुनेंगी तो आपका मेकअप लुक बिगड़ भी सकता है।
- इसलिए ब्लश के कलर के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से किसी वार्म कलर का ही चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें :Eyeliner Tip : देखने में बेहद कूल लगते हैं ये आईलाइनर के डिजाइन, देखें तस्वीरें
कॉम्पैक्ट पाउडर की तरह करें इस्तेमाल (How To Use Compact With Eye Shadow Palette)

- मार्केट में कई तरह के कॉम्पैक्ट पाउडर आपको बेहद आसानी से मिल जाएंगे।
- लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप आईशैडो पैलेट की मदद से ही अपना मेकअप सेट कर सकती हैं।
- आईशैडो को कॉम्पैक्ट की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप आईशैडो पैलेट में से अपनी स्किन टोन से सबसे नजदीकी मिलता हुए कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आप चाहे तो किसी ट्रांसपेरेंट कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ध्यान रहे कि आप प्रोडक्ट को कम मात्रा में ही लें।
- ऐसा करने से गलती के अवसर कम रहेंगे।
- साथ ही मेकअप क्रीजलेस भी रहेगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
Recommended Video
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों