Makeup Highlighter : इस तरह से भी कर सकती हैं हाइलाइटर का इस्तेमाल,जानें कैसे

Uses Of Highlighter : मेकअप करने के लिए सही तकनीक का आना जरूरी होता है।

different uses of highlighter

(Hidden Uses For Highlighter)हर महिला को सजना-संवरना पसंद होता है।

इसके लिए वे न जाने कितने ही लुक्स को इंटरनेट की मदद से देखकर ट्राई करती हैं। मेकअप आए दिन महिलाएं मेकअप करने के लिए नए से नए प्रोडक्ट्स खरीदती रहती हैं।

वहीं कुछ महिलाएं रोजाना अपने मेकअप लुक के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद करती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं, जिनका उपयोग आप कई तरह से कर सकती हैं,इनमें से एक है मेकअप हाइलाइटर।

आपको बता दें मेकअप हाइलाइटर को कई तरीके के साथ इस्तेमाल किया जाता है।

आइए जानते हैं कि आप किस तरह से करें हाइलाइटर का इस्तेमाल।

आई मेकअप में करें इस्तेमाल (Highlighter For Eye Makeup)

Highlighter For Eye Makeup

  • आपको बता दें कि हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल चेहरे के हाई पॉइंट्स पर ही नहीं किया जाता है।
  • इसका इस्तेमाल आप आई मेकअप करते समय भी कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि आप आई मेकअप को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप कट क्रीज आई मेकअप करते समय या फिर आंखों को बड़ा दिखाने के लिए भी हाइलाइटर का उपयोग कर सकती हैं।
  • आई मेकअप के लिए आप शैम्पेन कलर का हाइलाइटर चुन सकती हैं।
  • आंखों के लिए आप पाउडर हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रहें कि आप अपनी उंगली की मदद से ही हाइलाइटर को आंखों पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें :चेहरे की इन जगहों पर करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

इस तरह करें लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल (Liquid Highlighter For Base Makeup)

Liquid Highlighter For Base Makeup

  • लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल आप बेस मेकअप को डेवी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बेस मेकअप को डेवी बनाने के लिए आप लिक्विड हाइलाइटर की कम से कम 2 से 3 बूंदें अपने मैट फाउंडेशन में मिलाएं।
  • ध्यान रहें कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही हाइलाइटर का शेड चुनें।
  • हाइलाइटर का शेड चुनने के लिए आप अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता कलर ही चुनें।

लिप्स को ग्लोसी बनाएं (Highlighter For Lips)

Highlighter For Lips

  • आपको बता दें कि हाइलाइटर का इस्तेमाल आप अपने लिप्स को चमकदार बनाने के लिए भी कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप लिप्स पर सबसे पहले तो एक मैट लिपस्टिक को लगाएं।
  • ऐसा करने के बाद आप अपनी उंगलियों की मदद से हाइलाइटर को डेब-डेब करके सेट कर लें।
  • इसके लिए आप लिक्विड या पाउडर किसी भी तरह के हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ध्यान रहें कि इसके लिए आप बारीक शिमर वाले हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP