ब्लश शेड को सलेक्ट करते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो मिलेगा परफेक्ट लुक

अगर आप मेकअप कर रही हैं तो ब्लश शेड को सलेक्ट करते समय आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

tips for how to choose blush shades

मेकअप करते हुए महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिन्हें लगभग हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है ब्लश। यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपके फेस व मेकअप को एक रिफ्रेशिंग लुक देता है। आमतौर पर महिलाएं केजुअल्स से लेकर पार्टी तक, नो मेकअप लुक से लेकर हैवी मेकअप तक, ब्लश का इस्तेमाल अवश्य करती हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ब्लश आपके मेकअप को एक कंप्लीट लुक देता है। लेकिन ब्लश लगाने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा या नहीं, यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सही शेड का चयन किया है या नहीं। कभी-कभी गलत शेड का चयन आपका पूरा लुक बिगाड़ देता है।

expert riya vashist quote on blush shades

चूंकि ब्लश पैलेट में शेड्स की कोई कमी नहीं होती है, इसलिए किसी भी शेड को सलेक्ट करते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि ब्लश शेड्स सलेक्ट करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

ओकेजन का रखें ख्याल

occasionally makeup

जब आप ब्लशर लगा रही हैं तो आपको ओकेजन का ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आप किसी समर बीच पार्टी या पूल पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में आप ब्लश का कलर ब्राउनिश रखें और पिंक को अवॉयड करें। जब आप ऐसा करेंगी तो इससे आपकी स्किन नेचुरल टैन लगेगी और इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-ब्लशर और हाइलाइटर में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका भी

टाइमिंग पर करें फोकस

blush timing

ब्लश के शेड्स और टाइमिंग का आपस में गहरा कनेक्शन है। हमेशा ब्लश के शेड्स को आप इस आधार पर सलेक्ट करें कि आप इसे किस समय कैरी कर रही हैं। मसलन, अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं तो ऐसे में लाइट पीच कलर या बेबी पिंक शेड का ब्लश चीक्स पर लगाया जा सकता है। दिन में आप डार्क शेड्स को पूरी तरह से अवॉयड करें। वहीं, अगर आप रात में तैयार हो रही हैं तो ऐसे में डार्क पिंक व ब्राइट शेड से चीक्स पर ब्लश लगाएं। इस लुक में आप ब्राउन शेड से हाइलाइटिंग भी कर सकती हैं।

आउटफिट का कलर

outfit colour

मेकअप मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आपके आउटफिट का कलर कैसा है। सिर्फ ब्लश ही नहीं, ओवर ऑल मेकअप के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। मसलन, अगर आप ब्लैक व रेड कलर के आउटफिट को कैरी कर रही हैं तो ऐसे में ब्राउन शेड के ब्लश को मेकअप का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं, अगर आप व्हाइट आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो लाइट पिंक शेड आपके चीक्स पर काफी अच्छा लगेगा।

अन्य फेस मेकअप पर भी दें ध्यान

face makeup

यह एक जरूरी टिप है, जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए। जब आप ब्लश शेड सलेक्ट करती हैं तो आपको पहले यह देखना चाहिए कि आपके मेकअप में अपने किस फेस फीचर को हाइलाइट किया है। मसलन, अगर आप आइज को हाइलाइट कर रही हैं और आपने लिप्स को न्यूड रखा है, तो आप ब्लशर को भी हाइलाइट कर सकती हैं। वहीं, अगर आप मेकअप में लिप्स को हाइलाइट कर रही हैं, तो आपको ब्लश को थोड़ा सटल रखने का प्रयास करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-स्क्वायर फेस शेप की महिलाएं इस तरह लगा सकती हैं ब्लश

तो अब आप भी ब्लश शेड सलेक्ट करते समय इन टिप्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और अपने लुक को फ्लॉलेस बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP