त्वचा को गोरा करने के लिए चेहरे पर लगाएं 'BB Cream'

अपने चेहरे की त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के लिए आपको भी ये बीबी क्रीम एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखनी चाहिए। 

fairness cream name list pic

गोरा दिखना तो हर महिला का सपना होता है, मगर कुदरत ने सभी को अलग स्किन टोन दिया है। आपका जो प्राकृतिक रंग है उसे कभी भी बदला नहीं जा सकता है, मगर रंग को निखारने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स बाजार में आपको मिल जाएंगे।

बीबी क्रीम भी एक ऐसा ही प्रोडक्ट है, जो त्वचा के रंग को निखारता है और आपको इंस्टेंट गोरा बना देता है। यह क्रीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है, जिन्हें फाउंडेशन लगाना पसंद नहीं होता है। मैं भी उन्हीं में से एक हूं। इसलिए मैं भी फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का प्रयोग करती हूं।

मैंने कई ब्रांड्स की बीबी क्रीम इस्तेमाल करके देखी है, मगर सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट मुझे 'रंग दे' ब्रांड की बीबी क्रीम को लगाने के बाद मिला है। आज मैं आपको इस क्रीम की खासियत बताउंगी।

bb cream for fair skin

दावे

  • कंपनी दावा करती है कि इस बीबी क्रीम में सारे नेचुरल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया गया है।
  • यह 100% आपको सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है क्योंकि इसमें एसपीएफ 50 का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह एक नेचुरल एक्सट्रैक्ट फाउंडेशन क्रीम है।

पैकेजिंग

इसकी पैकेजिंगी बहुत ही साधारण है, मगर इसमें बनी फोक आर्ट आपको आकर्षित कर सकती है। ब्लैक कलर के कार्डबोर्ड बॉक्स में एक पतला सा ट्यूब आता है। जिस पर एक सुंदर सी महिला का चित्र बना होता है। ट्यूब पर साधारण सा चूड़ीदार ढक्कन लगा होता है।

cream for fairness

कीमत

30 ग्राम की पैकेजिंग में आने वाली इस बीबी क्रीम की डिब्‍बे पर कीमत 280 रुपये लिखी है, मगर ऑनलाइन यदि आप इसे खरीदती हैं तो आपको सेम पैकेजिंग में 154 रुपए में भी यह क्रीम मिल जाएगी।

क्‍या अच्‍छा है?

  • यह एक लाइटवेट बीबी क्रीम है।
  • इसे लगाने के बाद चिपचिपाहट महसूस नहीं होती है।
  • इस क्रीम से बहुत ही अच्छी खुशबू आती है।
  • यह क्रीम त्वचा को फ्लॉलेस फिनिशिंग देती है।
  • इस क्रीम को लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है।

क्या बुरा है?

इस क्रीम में कोई भी बड़ी खामी नहीं है। ड्राई स्किन वालों की स्किन को ये थोड़ा और ड्राई बना सकती है।

कैसे इस्तेमाल करें

अपनी उंगली में थोड़ी सी क्रीम लें और पूरे चेहरे पर डॉट-डॉट करके लगा लें। फिर इसे हाथों से फैला लें। इस क्रीम के ऊपर से आप चाहें तो फस पाउडर भी लगा सकती हैं।

मेरा एक्‍सपीरियंस

मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और मैं जब भी इस बीबी क्रीम को लगाती हूं तो मेरा चेहरा चमक उठता है। केवल 1 ड्रॉप में ही मेरा पूरा चेहरा कवर हो जाता है और एक अनोखी सी चमक आ जाती है। मेरा एक ट्यूब 2 महीने चल जाता है। कुछ मिला कर मुझे ये बीबी क्रीम बहुत ज्यादा पसंद आई है।

रेटिंग

5

Recommended Video

इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP