Product Review: सिर्फ नाइट में नहीं डे पार्टी में भी लगें ग्‍लैमरस, ट्राई करें कलर्ड आईलाइनर

अगर आप डे पार्टी के लिए कलरफुल आईलाइनर तलाश रही हैं, तो आपको एक बार यह प्रोडक्‍ट रिव्‍यू जरूर पढ़ना चाहिए। 

eyeliner tips and tricks hindi

जब आईलाइनर की बात आती है, तब हम ब्‍लैक आईलाइनर के बारे में ही सोचते हैं, मगर अब बाजार में बहुत सारे कलर्ड आईलाइनर आ रहे हैं, जिन्‍हें लगाकर आप ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं। हालांकि, अभी भी कुछ महिलाओं में कलरफुल आईलाइनर लगाने की झिझक है, लेकिन बावजूद इसके इस तरह के आईलाइनर फैशन वर्ल्‍ड में काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

मैं भी पहले कलर्ड आईलाइनर लगाने से डरती थी कि न जाने मेरे उपर यह कैसे लगेंगे। मगर मैंने जब RENEE का कलर्ड आईलाइनर यूज किया, तो इससे जुड़े मेंरे सारे भ्रम टूट गए। मैं अब डे लुक के लिए ब्‍लैक की जगह पिंक, ग्रीन और ब्‍लू आईलाइनर का इस्‍तेमाल करना ज्‍यादा पसंद करती हूं।

अगर आप भी RENEE का कलर्ड आईलाइनर यूज करना चाहती हैं, तो मेरा प्रोडक्‍ट रिव्‍यू अंत तक जरूर पढ़ें।

pink eyeliner look for day party

दावा-

  • कंपनी दावा कर रही है कि यह आईलाइनर स्‍मज प्रूफ फॉर्मुले पर तैयार किया गया है। यानि कि जब आप इसे आईलाइनर को लगाएंगी, तो यह फैलेगा नहीं।
  • कंपनी यह भी दावा कर रही है कि यह आईलाइनर वॉटर प्रूफ है। जब आप इसे बारिश के मौसम में यूज करेंगी, तो यह बिगड़ेगा नहीं।
  • इस आईलाइनर को लेकर कंपनी का यह भी कहना है कि यह काफी समय तक आंखों पर लग रहता है।

पैकेजिंग-

यह आईलाइनर एक बहुत ही पतली सी कार्डबोर्ड पैकेजिंग में आता है। अंदर से इसमें एक ब्‍लैक प्‍लास्टिक बॉटल होती है। इसका उपर का सिरा नीचे के सिरे से ज्‍यादा बड़ा होता है।

टेक्सचर-

इस आईलाइनर का टेक्‍सचर मैट फिनिश में है, जो आंखों पर काफी अच्‍छा लगता है।

इसे जरूर पढ़ें- आईलाइनर की मदद से छोटी आंखों को कुछ इस तरह दिखाएं बड़ा

coloured eyeliner for girls

कीमत-

इसकी 4.5एमएल की बोतल 450 रुपए की आती है।

फायदे-

  • यह आपको बोल्‍ड लुक देता है।
  • सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस आईलाइनर से आपको मैट फिनिशिंग मिलेगी।
  • आप एक ही ब्रश स्‍ट्रोक से आंखों पर आईलाइनर लगा सकती हैं।
  • यह आईलाइनर गाढ़ा है, इसलिए एक ही स्‍ट्रोक से आंखों को अच्‍छा शेप मिल जाता है।

नुकसान-

कंप‍नी इस आईलाइन के ब्रश पर थोड़ा और काम कर सकती है, क्‍योंकि यह बहुत ही ज्‍यादा पतला है और इस्‍तेमाल करते वक्‍त थोड़ा सा मुड़ जाता है।

RENEE beauty products

मेरा एक्सपीरियंस-

मैं पहले कलर्ड आईलाइनर का इस्‍तमाल नहीं करती थी और पहली बार जब मैनें कलरफुल आईलाइनर का यूज किया तो वह RENEE का कलर्ड आईलाइनर था। यह आईलाइनर मुझे बहुत पसंद आया। मगर यह केवल 4.5एमएल में आता है और इसका दाम इसके साइज के मुताबिक बहुत ही ज्‍यादा है। हालांकि, आप रोज एक ही कलर का आईलाइनर नहीं लगाएंगी। इसलिए यह काफी समय तक चल सकता है। इसलिए एक बार आपको यह जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

रेटिंग- 4

इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP