Product Review: हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को कम करेगा ये सीरम

बेदाग त्‍वचा पाने के लिए आप SkinSigns कंपनी का हाइपरपिगमेंटेशन सीरम इस्‍तेमाल करके देख सकती हैं। 

product review personal experience pic

उम्र का 30वां पड़ाव पार होने के साथ ही त्‍वचा में काफी बदलाव आते हैं। मुझे भी इन बदलावों के साथ गुजरना पड़ा। सबसे ज्‍यादा मैं जिस समस्‍या से परेशान रही, वो थी हाइपरपिगमेंटेशन की। मैंने कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और घरेलू उपचार आजमाएं, मगर मुझे किसी से भी ज्‍यादा फायदा नहीं पहुंचा। लेकिन जब से मैं SkinSigns कंपनी का हाइपरपिगमेंटेशन सीरम इस्‍तेमाल कर रही हूं। मुझे काफी अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिले हैं। अगर आपको भी यही समय हो रही है, तो आप मेरा ये प्रोडक्‍ट रिव्‍यू जरूर पढ़ें।

pigmentation acne marks

दावा-

  • यह प्रोडक्‍ट दावा करता है कि यह हाइपरपिगमेंटेशन की समस्‍या को कम करता है।
  • इसमें मुंहासों की समस्‍या को कम करने की भी क्षमता है।
  • यह त्‍वचा को सॉफ्ट और शाइनी बना देता है।
  • अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्‍बों की समस्‍या है, तो वह भी इसे लगाने से कम हो जाती है।

पैकेजिंग-

यह एक कांच की बॉटल में ड्रॉपर के साथ आता है। इसके ड्रॉपर को आप आसानी से इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

टेक्सचर-

यह दिखने में ट्रांसपेरेंट है और हरे रंग का नजर आता है। हालांकि, इसकी महक कुछ खास नहीं है और दवा जैसी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या अतुल्य हर्बल ब्लैक सीड शैम्पू कर सकता है सर्दियों की फ्रिज़ीनेस को दूर? पढ़ें रिव्यू

hyperpigmentation treatment

कीमत-

इसकी कीमत 999 रुपए है और ऑनलाइन ये आपको थोड़ा सस्‍ता भी मिल जाएगा।

फायदे-

  • इसे लगाने से चेहरे पर चिपचिपाहट नजर नहीं आती है।
  • इसे लगाने से दाग-धब्‍बे भी हल्‍के हो जाते हैं।
  • त्‍वचा में थोड़ा कसाव भी महसूस होता है।
  • इसे लगाने से त्‍वचा की ड्राईनेस कम हो जाती है।

नुकसान-

मुझे इस प्रोडक्ट में कोई भी नुकसान नजर नहीं आया। हां, इस बात का ध्यान रखें कि सीरम की 1-2 बूंद का ही इस्‍तेमाल करें।

personal beauty experience

मेरा एक्सपीरियंस-

मैं इस सीरम का प्रयोग बीते 4 महीने से कर ही हूं और मुझे इसका अच्‍छा बहुत ज्‍यादा अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिला है। हालांकि, यह प्रोडक्‍ट इंस्‍टेंट रिजल्‍ट्स नहीं देता है मगर यदि आप नियमित इसका प्रयोग करती रहेंगी तो आपको महीने भर में ही असर दिखने लगेगा। इस सीरम की 1 बूंद ही काफी है। वैसे तो यह सीरम पैसों के लिहाज से थोड़ा महंगा है, मगर इसकी 30 एमएल की बोतल आप 1 महीने तक आराम से इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप इस सीरम का इस्‍तेमाल घर से बाहर निकलने से पहले लगाएं।

रेटिंग- 4

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP