सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस वक्त जो सबसे बड़ी समस्या हमें समझ आती है वो है बालों का फ्रिज़ी हो जाना। सर्दियों की रूखी हवा के कारण बालों में शाइन भी नहीं रहती है और साथ ही साथ इनके डैमेज होने की गुंजाइश ज्यादा होती है। ऐसे समय में सलाह दी जाती है कि आप थोड़े माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। पर अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौन सा शैम्पू इस काम के लिए सबसे बेस्ट होगा।
वैसे तो मार्केट में ऐसे कई शैम्पू मौजूद हैं, लेकिन आप कौन सा लेते हैं इसके लिए रिसर्च करना जरूरी है। मैंने अतुल्य हर्बल का शैम्पू खरीदा और उसे ट्राई किया। क्या ये शैम्पू वाकई वैसा है जैसा दावा किया जा रहा है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी।
इसे जरूर पढ़ें- हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें बहुत पतले बालों में कैसे करें हेयर स्टाइलिंग
पैकेजिंग सिंपल है और ट्रांसपेरेंट रैप के साथ ये बॉटल आती है। बॉटल पंप के साथ आती है जिससे आप एक्स्ट्रा प्रोडक्ट ना निकालें। ऊपर कोई अलग डिब्बा नहीं है बल्कि सीधे शैम्पू की बोतल है और कंपनी के स्टिकर के साथ बोतल पर ही इसके इंग्रीडिएंट्स भी दिए गए हैं।
ये शैम्पू ट्रांसलूसेंट रंग का है और इसे निकालने पर ये भीनी खुशबू का अहसास देता है। बहुत ज्यादा खुशबू ना होने के कारण ये अच्छा लग सकता है। ये क्रीमी नहीं जैल वाली कंसिस्टेंसी के साथ आता है और इसमें पैराबेन और सल्फेट नहीं है जिससे ये कहा जा सकता है कि ये माइल्ड शैम्पू है।
हां, अगर आपने हेयर ऑयलिंग कर रखी है तो हो सकता है कि शैम्पू थोड़ा ज्यादा लगे।
300 मिली बॉटल की कीमत 499 रुपए है। ये मिड रेंज की कीमत वाला शैम्पू है और इस हिसाब से देखा जाए तो ये बजट में आ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में नहाने से जुड़े ये नियम जान लेंगी तो नहीं होगी परेशानी
ये शैम्पू ना तो बहुत अच्छा है और ना ही बुरा। हां, अगर आप इसे रेगुलर इस्तेमाल करने लगें तो ये फायदा पहुंचा सकता है। अगर आपके बाल केमिकली ट्रीटेड हैं तब भी इसका फायदा ही होगा। इसकी सबसे अच्छी बात यही है कि ये माइल्ड शैम्पू है और हां, फ्रिज़ को कुछ हद तक कंट्रोल कर सकता है।
आप इसे लेकर खुद ट्राई कर सकता है जिससे आपको अपना एक्सपीरियंस समझ आए। एक बार ट्राई करने के हिसाब से ये बुरा नहीं है।
3/5
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।