आए दिन हम और आप कई तरह की मेकअप शॉपिंग करते नजर आते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से हम उसके बारे में कई तरह की रिसर्च भी करते नजर आते हैं ताकि हम अपने बजट के अंदर ही एक अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीद पाएं।
वहीं बात अगर बेस मेकअप की करें तो कंसीलर का रोल अहम होता है और इसकी काफी वैरायटी भी आपको ऑनलाइन नजर आ जाएगी, लेकिन अगर आप अपने लिए सही तरीके के कंसीलर को खरीदते समय कन्फ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मात्र 300 रुपए में मिलने वाले ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के कंसीलर, जिन्हें आप किसी भी ओकेशन के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
फेसेस कनाडा हाई कवर कंसीलर (Faces Canada High Cover Concealer)
यह कंसीलर आपको मात्र 299 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। वहीं आपको ऑनलाइन इसके इससे भी कम दाम देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको कुल 6 कलर शेड्स मिल जाएंगे। (मेकअप करने का आसान तरीका)
इसे भी पढ़ें :सर्दियों में बाल सुखाने के लिए 500 रुपये में खरीदें ये हेयर ड्रायर
इनसाइट कॉस्मेटिक्स एच.डी कंसीलर (Insight Cosmetics HD Concealer)
बता दें कि ये आपको करीब 230 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको और भी कई तरह के शेड्स ऑनलाइन मिल जाएंगे। आपको कुल 9 ग्राम प्रोडक्ट इसमें दिया जाएगा। बता दें कि ये हाई डेफिनिशन कंसीलर है।
स्विस ब्यूटी लिक्विड कंसीलर (Swiss Beauty Liquid Concealer)
आपको करीब 6 ग्राम प्रोडक्ट कुल 229 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको कुल 6 शेड्स मिल जाएंगे, जो हर तरह की स्किन टोन पर आसानी से सूट करते हैं। ऑनलाइन खरीदने पर आपको इसका कम दाम भी मिल सकता है। (मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट)
इसे भी पढ़ें :मात्र 500 रुपये में मिल जाएगी आईशैडो की ये ब्रांडेड पैलेट
मार्स सील ड डील कंसीलर (MARS Seal The Deal Concealer)
बता दें ये आपको करीब 200 रुपये का मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसका दाम करीब 190 रुपये है। आपको इसमें 8 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा। साथ ही इसमें आपको करेक्टर के भी शेड्स मिल जाएंगे। वहीं आपको इसमें कुल 6 शेड्स मिल जाएंगे।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए मात्र 300 रुपए में मिलने वाले कंसीलर पसंद आए हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों