मेकअप तो लगभग सभी महिलाएं करती हैं। इसके लिए वे महंगे से महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर नए से नए मेकअप ट्यूटोरियल तक सभी कुछ एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। वही बात अगर इन महंगे प्रोडक्ट्स की करें तो इनके दाम ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है और इसका परिणाम ये होता है कि वे सस्ते और लोकल प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करने लग जाते हैं। बता दें कि ये लोकल प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को इस हद तक डैमेज कर बेजान और भद्दी बना सकता है कि आप इसे जिंदगी भर भी वापिस पहले जैसा नहीं कर पाएंगी।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मात्र 500 रुपए में मिलने वाले आई शैडो पैलेट, जो कि ब्रांडेड है और आप इसे आसानी से खरीद भी सकती हैं। आइए जानें कौन सी हैं वो पैलेट।
नाईका आइज ऑन मी 10 इन 1 आई शैडो पैलेट
नाईका आइज ऑन मी 10 इन 1 आई शैडो पैलेट (Nykaa Eyes On Me! 10-in-1 Eyeshadow Palette) आपको सेल में करीब 480 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आपको करीब 12 ग्राम प्रोडक्ट इसमें मिल जाएगा। बता दें कि इसका असली दाम 600 रुपये है।
मार्स आई शैडो पैलेट
यह आपको करीब 285 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसका असली दाम करीब 300 रुपये है। इसमें मौजूद सभी कलर शिमर वाले हैं। डिस्काउंट में आपको ये काफी पॉकेट फ्रेंडली रेट पर आसानी से मिल जाएगी।
मार्स मेस्मराइज आई शैडो पैलेट-3
यह मार्स मेस्मराइज आई शैडो पैलेट-3 (MARS Mesmereyes Eyeshadow Palette - 3) आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसमें लगभग आपको सभी कलर्स आसानी से मिल जाएंगे।साथ ही एक कलर आपको शिमर का भी इसमें मिल जाएगा, जो देखने में काफी कूल नजर आता है। (मेकअप करने का आसान तरीका)इसे भी पढ़ें :मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट
स्विस ब्यूटी एच दी टेक्सचर शैडो पैलेट-1
स्विस ब्यूटी एच दी टेक्सचर शैडो पैलेट-1 (Swiss Beauty HD Textured Shadow Palette - 1) आपको करीब 412 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसका असल दाम जो कि डिस्काउंट के बिना है, वो करीब 550 रुपये है। इसमें आपको कलरफुल के साथ-साथ न्यूट्रल शेड के भी काफी कलर्स मिल जाएंगे। साथ ही ये लगभग सभी तरह की ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच कर जाएगा। (ट्रेंडी आई मेकअप)
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मात्र 500 रुपए में मिलने वाले ब्रांडेड आई शैडो के ये पैलेट पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Nyka and Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों