कोविड 19 से बचने के लिए हम सभी लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहें हैं। पर इसका मतलब ये तो नहीं कि महिलाएं मेकअप ही नहीं करें। माना मास्क से नाक और मुंह कवर है पर हमारी ये दो प्यारी से आंखें तो हैं, जिसको मेकअप से निखार सकते हैं। जी हां, ये आंखें ही हैं, जो किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती को बयां करती हैं। तो फिर क्यूं ना ऐसे में आप अपनी आंखों का मेकअप कुछ इस तरह से करें कि जो बात ज़ुबान ना बोल सके वो आपकी नज़रे बोल दें।
आईशैडो के साथ बोल्ड लुक
आईशैडो इस्तेमाल करने से पहले आईलिड पर प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। प्राइमर के इस्तेमाल से आई मेकअप सेट रहता है। इसके बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें। ड्रेस के कलर से मैच करता आईशैडो लगाएं। आईब्रश से इसे अच्छी तरह स्मज करें। फिर डार्क शेड से एक शेड लाइट आईशैडो को आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं इसे लगाने के बाद ब्लैंडिंग ब्रश से अच्छे से ब्लैंड करें। आश्मीन मुंजाल कहती हैं कि अभी के ट्रेंड में ग्लिटरी, स्मोकी, डबलशेड आईशैडो लुक ज्यादा ट्रेंडी है। हम इन्हीं से कई अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल आईलैशेस
यदि आपको लगता है कि आपकी पलकें ज्यादा घनी नहीं हैं और मस्कारा से भी खूबसूरती बढ़ नहीं रही है तो आप बाजार में उपलब्ध अच्छे ब्रांड की आर्टिफिशियल आईलैशेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें इन पलकों को अच्छी तरह से स्टिक करें, जिससे मेकअप के बाद ये निकल न जाएं।
आईलाइनर का इस्तेमाल करें
आईलाइनर सामान्य मेकअप रूटीन में ग्लैमर जोड़ देता है। इसलिए जब आई लाइनर लगाएं तो अपर आई लैश लाइन के सेंटर से लाइनर लगाना शुरू करें। जितना हो सके लाइनर ब्रश को अपनी लैश लाइन के करीब रखें। ऐसा करने से आप इसे बाहरी कोनों तक आसानी से ड्रैग कर पाएंगे। आप वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मस्कारा से पहले पलकों को कर्ल करें
सीधी पलकें आपकी आंखों के आकर्षण को कम कर सकती हैं इसलिए उन्हें कर्ल करना जरूरी है। क्योंकि पलकों की खूबसूरती के लिए ये काफी ज़रूरी होता है। हमेशा मस्कारा लागने से पहले पलकों को कोम्ब करें, इससे ना सिर्फ मस्कारा अच्छी तरह अप्लाई होगा, बल्कि आपकी पलकें घनी भी दिखेंगी।
अपनी आईब्रोज़ को भी दें नया लुक
आइब्रो की लाइन परफेक्ट दिखाने के लिए बारीकी आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल हल्के हाथों से ऊपर की तरफ ही करें और इसे कभी पीछे की तरफ इस्तेमाल न करें। इसके बाद एक बार फिर ऊपर की तरफ आइब्रो ब्रश का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें:आईलाइनर से निखरेगी आंखों की खूबसूरती, अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान
ये आई मेकअप ट्रिक्स फॉलो करके आप मास्क लगाने के बाद भी सबसे अलग नज़र आएंगी। तो देर किस बात की अभी आजमाइए ये ट्रिक्स एंड टिप्स।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों