सर्दी के सीजन में बालों को सुखाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर आपके बाल काफी लंबे और घने हैं और गीले हो जाने पर उन्हें सुखाने में आपको काफी परेशानी होती है तो आज हम आपको लिए इस लेख में कुछ ऐसे हेयर ड्रायर बताएंगे जो आप सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकती हैं।
1) यूनिवर्सल हेयर ड्रायर (UNIVARSAL Brand 1800W Professional Hot and Cold Hair Dryer for Men & Women)
यह हेयर ड्रायर आपको दो स्पीड में मिल जाएगा। साथ ही आपको इसमें बिल्ट इन कॉन्सेंट्रेटर भी मिल जाएगा। बालों की प्राकृतिक नमी के स्तर को बनाए रखने के लिए इस हेयर ड्रायर में आपको यूनिफॉर्म तापमान भी दिया जाएगा। इस हेयर ड्रायर में फोल्डेबल हैंडल के साथ-साथ कॉर्ड की 1.2 मीटर की लंबाई भी होती है।( मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट)
यह हेयर को जेंटल तरीके से सुखाने के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है। साथ ही सभी प्रकार के बालों के लिए इसे डिजाइन किया गया है। कोई भी महिला या पुरुष इसका यूज अपने बालों को सुखाने के लिए कर सकता है। यह हेयर 339 रुपये में आपको अमेजॉन पर मिल जाएगा।
2)नोवा हेयर ड्रायर (Nova NHP 8100 Silky Shine 1200 W Hot & Cold Blow Foldable Hair Dryer )
आपको बता दें कि अगर आप यह हेयर ड्रायर खरीदती हैं तो आपको इसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे। यह हेयर ड्रायर अमेजॉन की सेल में 338 रुपये में आपको मिल जाएगा। इसमें 1200 वॉट की मोटर है। इसके साथ ही यह हॉट एंड कोल्ड दोनों तरह के ड्रायर का ऑप्शन देता है।
आपको बता दें कि यह ड्रायर बहुत ही कॉम्पैक्ट बॉडी का है और फोल्डेबल भी है। इसकी एक साल की वारंटी भी है। ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन भी है। कम कीमत में डेली यूज के लिये हेयर ड्रायर लेना हो तो नोवा ब्रांड में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे।
इसे भी पढ़ें: केवल 500 रुपये से कम में मिलते हैं सर्दियों में पहनने वाली ये चीजें, जानें
3)ए वन एंटरप्राइज हेयर ड्रायर (A1 ENTERPRISE 2000W Professional Salon Stylish Hair Dryers)
यह ड्रायर स्टाइलिश लुक के साथ आपको हीट प्रोटेक्शन के फिचर के साथ मिलता है। इसका प्रोटेक्शन मोड ज्यादा डिग्री सेल्सियस तक को मेंटेन करके रखता है। आपको बता दें कि यह एक प्रोफेशनल हेयर ड्रायर है। यह ड्रायर आपको 2000 वॉट के साथ मिलता है। यह ड्रायर आपको अमेजॉन पर 479 रुपये में मिल जाएगा।
4)के डब्ल्यू पी हेयर ड्रायर(KWP Professional Stylish Hair Dryers)
यह हेयर ड्रायर आपको 489 रुपये में अमेजॉन पर मिल जाएगा। यह हेयर ड्रायर लाइट वेट और स्माल साइज का है। इसे लेकर आप आसानी से ट्रेवल भी कर सकती हैं। इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी है और यह फोल्डेबल भी है। यह आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। इसका यूज आप बहुत ही आसानी से कर सकती हैं।( स्टाइलिश दिखने के लिए नहीं है महंगे कपड़ों की जरूरत, केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे विंटर टॉप के ये डिजाइंस)
तो यह थे वो सभी हेयर ड्रायर जिन्हें आप कम पैसों में खरीद सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों