मात्र 1000 रुपये में मिल जाएंगे आपको ये कुर्ती-प्लाजो के सेट, देखें डिजाइंस

कुर्ती के साथ आजकल तरह-तरह के प्लाजो पहने जाते हैं।

kurti with palazzo under Rs

कुर्ती पहनना तो लगभग सभी महिलाएं पसंद करती हैं। इसके लिए वे ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन मार्केट तक सभी जगह से लेटेस्ट ट्रेंड और डिजाइन की जानकारी रखना भी काफी पसंद करती हैं। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो ये आपको इनका दाम ऑफलाइन मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिलेगा और इसी कारण हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट डिजाइन के कुर्ती प्लाजो सेट, जिसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती को दो गुना कर कर सकती हैं और वो भी मात्र 1000 रुपये के अंदर। अगर आप भी इसे खरीदना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

शरारा प्लाजो सेट

sharara palazzo set

इस तरह का ऑउटफिट आपको डिस्काउंट के बाद करीब 990 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस पर बना ये प्रिंट डिजाइन देखने में काफी सटल लुक दे रहा है। इसका असल दाम 3000 रुपये है।

फ्रॉक स्टाइल प्लाजो सेट

frock palazzo set

ये डिजाइन देखने में काफी सटल नजर आ रहा है। अगर आप प्लेन और सिंपल डिजाइन पसंद करती हैं तो कुछ ऐसा चुन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको डिस्काउंट के बाद 650 तक का मिल जाएगा। इसका असली दाम लगभग 2000 रुपये है।

ए-लाइन कुर्ती प्लाजो सेट

a line set

अगर आप ए-लाइन ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो ये कुर्ती प्लाजो सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसा डिजाइन आपको करीब 1000 रुपये तक में मिल जाएगा। डिस्काउंट हटा दें तो ये करीब आपको 2000 रूपए का पड़ जाएगा। इसके साथ आपको कॉटन का दुपट्टा भी मिल जाएगा।

प्रिंटेड कुर्ती के साथ प्लाजो सेट

printed kurti set

अगर आप क्लासी ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह का ऑउटफिट खरीद सकती हैं। इस तरीके का ऑउटफिट आपको करीब 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन सेल के बिना इसका दाम करीब 1100 रुपये है।

इसे भी पढ़ें :Latest Pants Designs : पैन्ट्स के ये डिजाइन बना देंगे सिंपल कुर्ती को भी लाजवाब, दिखेंगी स्टाइलिश

दुपट्टे के साथ कुर्ती प्लाजो सेट

dupatta set

अगर आप दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह का कुर्ती प्लाजो सेट खरीद सकती हैं। ऐसा सेट आपको करीब 850 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बिना डिस्काउंट के ये डिजाइन आपको करीब 3700 रुपये तक का पड़ जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मात्र 1000 रुपये में मिलने वाले कुर्ती प्लाजो सेट के लेटेस्ट डिजाइन पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP