स्टाइलिश दिखने के लिए नहीं है महंगे कपड़ों की जरूरत, केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे विंटर टॉप के ये डिजाइंस

स्टाइलिश दिखने के लिए केवल सही फैशन ट्रेंड और अपने बॉडी टाइप को समझना जरूरी होता है।

trendy winter sweater under  rs

स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है। खासकर महिलाएं ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन की चीजें ही खरीदना और स्टाइल करना पसंद करती हैं। वहीं सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के साथ साथ ठंड से बचना कई बार काफी मुश्किल साबित हो जाता है और इससे बचने के लिए अक्सर आप स्टाइल और फैशन सेंस को नजरंदाज कर देते हैं, लेकिन बता दें कि आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ सर्दी से भी आसानी से बच सकती हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सर्दियों के लिए केवल 500 रुपये में मिलने वाले विंटर स्वेटर के ट्रेंडी डिजाइन, जिन्हें रोजाना कॉलेज वियर से लेकर ऑफिस तक के लिए स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं मॉडर्न और अप-टू-डेट।

हॉल्टर नेक शोल्डर स्वेटर

halter neck designs

इस तरह का आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वैसे तो ये काफी प्लेन स्वेटर है, लेकिन इसकी नेकलाइन इसे एक स्टाइलिश लुक दे रही है। ऐसे विंटर स्वेटर के साथ आप जीन्स पहनें। साथ ही लॉन्ग लेदर बूट्स को स्टाइल करें। (वूलेन टॉप डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :केवल 500 रुपये से कम में मिलते हैं सर्दियों में पहनने वाली ये चीजें, जानें

हाई नेक स्वेटर

high neck woolen sweater

आजकल हाई नेक टॉप का चलन हर उम्र की महिलाएं पहनना पसंद कर रही हैं। बता दें कि ऐसा डिजाइन आपको करीब 460 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का स्वेटर आप लॉन्ग लेदर स्कर्ट या हाई वेस्ट जीन्स के साथ कैरी करें। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट कलर के स्नीकर शूज को पहनें। (वूलेन कुर्ती के डिजाइंस)

थ्रेड वर्क स्वेटर

thread work sweater

देखने में काफी क्यूट नजर आ रहा है ये डिजाइन। बता दें कि इस तरीके का स्वेटर आपको करीब 499 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे ब्लू या ब्लैक कलर की जीन्स का साथ पहन सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :मात्र 1000 रुपये में मिल जाएंगे आपको ये कुर्ती-प्लाजो के सेट, देखें डिजाइंस

राउंड नेक स्वेटर

round neck sweater

वैसे तो ये एक सिंपल डिजाइन वाला स्वेटर है, लेकिन इसकी स्लीव्स में बैलून स्टाइल इसे स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। ऐसा डिजाइन आपको करीब 450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। ऐसे स्वेटर के साथ आप लेदर बूट्स से लेकर सिंपल सपोर्ट शूज तक कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मात्र 500 रुपये में मिलने वाले विंटर स्वेटर के ये डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : hoodiebazar, metamarsh, amazon , myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP