अगर आपके होंठ भी हैं ड्राई तो लिपस्टिक खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Lipstick For Dry Lips: ड्राई होंठों के लिए लिपस्टिक खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। 

tips to  buy lipstick for dry lip

Lipstick For Dry Lips:लिपस्टिक खरीदते वक्त कुछ बातों को दिमाग में जरूर रखना चाहिए। खासतौर पर ड्राई होंठों के लिए लिपस्टिक लेते वक्त। इन दिनों सर्दियों का मौसम है इसलिए आप भी बार-बार होंठ ड्राई होने की समस्या से परेशान होंगी।

इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें लिपस्टिक खरीदते वक्त आपको दिमाग में जरूर रखना चाहिए। दरअसल हर लिपस्टिक का एक अलग टेक्सटर होता है। ऐसे में अगर आप ड्राई होंठों के लिए ड्राई लिपस्टिक लेंगी तो होंठ बहुत सुखे-सुखें दिखेंगें। चलिए जानते हैं सहीलिपस्टिकका चुनाव कैसे करें।

1. चेक करें इंडिग्रेंट्स

lipstick for dry lips

ड्राई होंठों के लिए हमेशा क्रीमी लिपस्टिक खरीदें। Maybelline New York Color Sensational Ultimate Lipstick के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक यह लिपस्टिक ड्राई होंठों के लिए बहुत अच्छी है।

इस लिपस्टिक को बनाने के लिए विटामिन, जोजोबा ऑयल और कई तरह के जेल का इस्तेमाल किया गया है जो इसके टेक्सर को स्मूथ बनाती है। आप भी कोशिश करें कि लिपस्टिकखरीदने से पहले वो किन चीजों का इस्तेमाल करके बनी है वो जरूर देखें।

कीमतः 389

इसे भी पढ़ेंःग्लॉसी लिपस्टिक को मैट बनाएंगी ये आसान टिप्स

2. क्रीमी हो टेक्सचर

buy creamy lipstic for dry lips

सर्दियों जैसे मौसम में क्रीमी लिपस्टिक खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ड्राई होंठों की समस्या से बचने के लिए आप भNykaa So Creme! Creamy Matte Lipstick - You're Latte खरीद सकते हैं। इस लिपस्टिक को बनाते वक्त इस्तेमाल किए गए इंडिग्रेंट्स से इसका टेक्सर क्रिमी बनता है।

कीमतः 276

3. ऑयल है या नहीं जरूर देखें

best lipstick for dry lips

ऑलिव ऑयल जैसे कई ऑयल लिपस्टिक को जेल लुक देने में मदद करते हैं। जैसे Ere Perez - Natural Olive Oil Lipstick को बनाने के लिए आलिव ऑयल का इस्तेमाल किया गया है जो उसे स्मूथ बनाते हैं। इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में भी लिखा गया है कि यह लिप्सिटक होंठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखती है।

कीमतः 300

इसे भी पढ़ेंःस्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें अपने लिए ब्राउन कलर की लिपस्टिक

कहां से खरीदेंः इस लिपस्टिक को आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही ऐसी ही किसी और जानकारी के लिए भी सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik/Nykaa/Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP