केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे ब्रांडेड और सस्ते फाउंडेशन

मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले सही तरह से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए।

cheapest foundation under rs

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। मार्केट में आपको मेकअप करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स बेहद आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इन प्रोडक्ट्स का दाम काफी ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। साथ ही कई बार सही जानकारी न होने के कारण भी हम अपने लिए परफेक्ट प्रोडक्ट नहीं खरीद पाते हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे फाउंडेशन के बारे में जो आपको 500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे और वो भी बिल्कुल ब्रांडेड। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो फाउंडेशन।

कलरबार एकुआफील फाउंडेशन

Colorbar Aquafeel Pro Foundation

इस फाउंडेशन का दाम वैसे तो 550 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह करीब 413 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि इसमें आपको करीब 5 शेड मिल जाएंगे, जो लगभग सभी तरह के इंडियन स्किन कलर के साथ परफेक्ट नजर आएगा। इसमें आपको करीब 30 एम.एल प्रोडक्ट मिल जाएगा।(300 रुपये में ब्रांडेड कंसीलर)

इसे भी पढ़ें :मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगी ये ब्रांडेड लिपस्टिक

फेसेस कनाडा 3 इन 1 ऑल डे हाइडरा मैट फाउंडेशन

Faces Canada  In  All Day Hydra Matte Foundation

यह फाउंडेशन आपको डिस्काउंट के बाद करीब 439 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन इसका असल दाम करीब 549 रुपये है। इसमें आपको कुल मिला के 10 शेड मिल जाएंगे। अगर आप क्रीम कंटूर करना चाहती हैं तो आपको इसमें काफी तरह के डार्क और लाइट कलर मिल जाएंगे, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसमें आपको करीब 25 एम.एल प्रोडक्ट मिल जाएगा।

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट + पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन ट्यूब

Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube

असल में ये इस फाउंडेशन का मिनी पैक है। बता दें कि इसमें आपको कुल 18 एम.एल प्रोडक्ट करीब 244 रुपये में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इसका असल दाम करीब 325 रुपये है। साथ ही इसमें आपको करीब 6 शेड और भी मिल जाएंगे। यह एक मीडियम कवरेज फाउंडेशन है।(500 रुपये में खरीदें हेयर ड्रायर)

इसे भी पढ़ें :मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट

लैक्मे 9 टू 5 प्राइमर + मैट कवर फाउंडेशन

Lakme  To  Primer + Matte Perfect Cover Foundation

इस फाउंडेशन में आपको काफी ज्यादा शेड मिल जाएंगे। इसमें आपको करीब 16 शेड मिल जाएंगे। साथ ही यह आपको करीब 500 रुपये तक में मिल जाएगा। बता दें कि इसमें आपको किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं मिल पाएगा। साथ ही इसमें आपको करीब 25 एम.एल प्रोडक्ट मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए केवल 500 रुपये में मिलने वाले सस्ते और ब्रांडेड फाउंडेशन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : nykaa beauty

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP