जब भी घूमने की बात होती है तो हमारा मन अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करने का मन करता है। उन्हीं जगहों में से एक है लखनऊ। लखनऊ में आपको कई बेहतरीन जगहों के साथ-साथ मार्केट्स भी मिलेंगी। यकीनन ये मार्केट्स आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना देती हैं।
इसी लिस्ट में लखनऊ का आलमबाग भी शामिल है। अगर आप लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आलमबाग को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां खरीदारी के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। अगर आप भी अच्छे कपड़े और ज्वेलरी के लिए लखनऊ की फेमस मार्केट सर्च कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कौन-सी बेस्ट हैं जिसे यहां से शॉपिंग कर सकते हैं।
आलमबाग मार्केट लखनऊ का सबसे लोकप्रिय मार्केटहै, जहां दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। वैसे तो यह मार्केट हर दिन लगती है, लेकिन खास मार्केट मंगल के दिन लगाई जाती है। यहां आपको चिकनकारी कपड़ों की नई वैरायटी देखने को मिलेंगी। साथ ही, ज्वेलरी का अच्छा कलेक्शन भी मिल सकता है। हालांकि, यह थोड़ा महंगा होगा, लेकिन क्वालिटी देखकर आपका दिल यकीनन खुश हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Kanpur City Saree Bazaar: बजट में करनी है अच्छी साड़ी की शॉपिंग तो कानपुर की ये मार्केट्स हैं सबसे बेस्ट
आप किसी भी सीजन में चले जाएं, यहां खरीदारी का सिलसिला खत्म नहीं होगा। यह मार्केट सीजन के हिसाब से खुद को बदलती रहती है जैसे- अभी सर्दी आने वाली है ऐसे में आपको स्वेटर, जैकेट वूलन कुर्ते सब मिल जाएंगे। अगर आपको डेली वियर में पहनने के लिए दर्जनों ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। वहीं, लखनऊ के ड्रेस तो आपको हर मौसम में बहुत ही आसानी से यहां मिल जाएंगे।
अगर आप थोड़ी मॉर्डन टाइप के हैं, तो इस मार्केट से एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट भी खरीद सकते हैं। यहां आपको सब कुछ किफायती दामों पर मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको रेट लगाने पड़ेंगे। अगर आपको कपड़े खरीदने हैं तो यहां एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक मनचाहे आउटफिट्स आसानी से मिल जाएंगे। आप वेडिंग के लिए सूट, साड़ी, लहंगा खरीदने यहां आ सकते हैं।
अगर आप अपने घर को सजाने के लिए किफायती दामों पर सामान खरीदना चाहते हैं, तो यकीनन आपके लिए यह मार्केट बेस्ट है। आपको यहां थोक के रेट में बिस्तर, दीवान, सोफा आदि केवल 1000-1500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Weekend Bazar In Delhi: दिल्ली के जनकपुरी में लगता है सबसे सस्ता शनिवार बाजार, कम रेट में मिलते हैं कपड़े, जूते से लेकर कई सामान
साथ ही, आपको यहां हर तरह की थीम से जुड़ा सामान आसानी से मिल जाता है जैसे- जैसे- घर का सामान। लखनवी टच में आपको बेस्ट सामान मिल तो जाएगा, लेकिन इसके आपको बजट बहुत ही ज्यादा रखना होगा।
अगर आप स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं, तो आलमबाग की गलियों को जरूर एक्सप्लोर करें। यह मार्केट स्ट्रीट फूड्स के लिए भी जाना जाता है, जहां पर सस्ते दामों पर स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे। आप सरदार जलेबी वाला, रेवारी स्वीट्स, बालाजी रेस्टोरेंट, गांधी जी पकौड़े वाले पर जरूर जाएं।
नवाबों की नगरी से शॉपिंग करने का मजा आप भी लें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।