Weekend Bazar In Delhi: दिल्ली के जनकपुरी में लगता है सबसे सस्ता शनिवार बाजार, कम रेट में मिलते हैं कपड़े, जूते से लेकर कई सामान

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है लेकिन सामान खरीदने में अच्छा तब लगता है। जब हमारे मन का और सस्ता सामान बाजार में मिलता है।

cheapest saturday market for fashion stuff for women

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है जब भी बाजार जाने का मौका मिलता है तो हम अपने लिए अलग-अलग तरह की चीजों को खरीदने के लिस्ट तैयार करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि उसके हिसाब से अपना सामान खरीद सके लेकिन अक्सर बाजार में समान कई बार महंगा मिलता है इसकी वजह से हम कुछ सामान ही खरीद पाते हैं। इस बार आपको सामान खरीदने पर से पहले सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम दिल्ली की ऐसी मार्केट के बारे में बताएं जहां पर सबसे सस्ता और अच्छा शनिवार बाजार लगता है। चलिए जानते हैं इस मार्केट के बारे में जहां लगता है शनिवार बाजार।

दिल्ली के जनकपुरी में लगता है शनिवार बाजार

Shopping market

भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने की कई सारी जगह है लेकिन यहां पर कई सारी फेमस मार्केट भी है जहां से लोग कपड़े वेडिंग के समान जूते चप्पल खरीदने हैं ऐसी ही वीकेंड मार्केट लगती है जनकपुरी c4e में यह मार्केट शनिवार को लगती है यहां पर आपको फैशन से जुड़े सारे सामान मिल जाएंगे।

इन सामानों की करें खरीदारी

Weekend shopping market

जनकपुरी के शनिवार बाजार से आप कपड़ों से लेकर जूते की शॉपिंग भी कर सकते हैं यहां पर हर सामान ₹50 से शुरू होता है और 2,000 तक जाता है। इसमें आप सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन या फिर वर्क वाले कपड़े खरीद सकते हैं। यहां पर आपको ब्रांडेड जूते भी काफी कम दाम में मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kanpur City Saree Bazaar: बजट में करनी है अच्छी साड़ी की शॉपिंग तो कानपुर की ये मार्केट्स हैं सबसे बेस्ट

शनिवार बाजार से करें ज्वेलरी की शॉपिंग

Janak puri shopping market

आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर इन ज्वेलरी को बाजार से खरीदना पसंद करते हैं कई बार ऐसा होता है कि जो ज्वेलरी हमें पसंद आती है वह महंगी मिलती है। लेकिन अगर आप इस शनिवार बाजार से खरीदेंगे तो यह आपको सस्ते में मिल जाएगी जिसे आप अपने हर एक आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी यहां पर रुपये 50 से रुपये 100 में मिलती है वहीं अगर आपको मोती या पर डिजाइन में ज्वेलरी चाहिए तो वह 100 से 250 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

मार्केट की टाइम और लोकेशन जाने

इस मार्केट की टाइम की बात करें तो यह मार्केट शाम को 4:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक लगती है। इस मार्केट में आप ऑटो से भी पहुंच सकते हैं साथ ही अगर आप मेट्रो से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको डाबरी मोर पर उतरना होगा वहां से मार्केट का पैदल का रास्ता है आप 5 मिनट में मार्केट पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो गाजियाबाद की इस मार्केट से करें सस्ते में शॉपिंग

इस बार किसी माल या फिर बड़े बाजार से नहीं बल्कि शनिवार मार्केट से करें शॉपिंग यहां पर आपको हर चीज सस्ते में मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां से घर का सामान भी खरीद सकती हैं यहां पर घर से सजाने के सामान भी काफी अच्छे मिलते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP