कनपुर शहर को महानगर का दर्जा दिया गया है। यह लखनऊ की बिजनेस कैपिटेल भी है। यहां आपको हर बड़े शहर की तरह एडवांस्ड लाइफस्टाइल देखने को मिलेगी। कानपुर शहर शॉपिंग के लिए भी मशहूर है क्योंकि उत्तर प्रदेश के तीन सबसे बड़े मार्केट वाले शहरों में कानपुर का भी नाम है। खासतौर पर कानपुर के आस-पास के लोग यहां पर शादी के लिए शॉपिंग करने आते हैं। बाकी कानपुर शहर में आपको साड़ी के मार्केट बहुत सारे मिल जाएंगे। चलिए कुछ के बारे में हम आपको इस लेख में बताते हैं।
जनरल गंज मार्केट, काहू कोठी
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सबसे नजदीक यदि कोई मार्केट है, तो वह जनरल गंज मार्केट है। यह कानपुर का थोक कपड़ा बाजार भी है और इस मार्केट के अंदर ही अंदर बहुत सारे बाजार हैं। इतना ही नहीं, बड़े-बड़े साड़ी और लहंगे के शोरूम भी आपको इस मार्केट के अंदर मिल जाएंगे, जिनमें राजरतन, देवी एंड कंप्नी, अग्रवाल साड़ी अपने आप में बहुत बड़े ब्रांड्स बन चुके हैं। यहां आपको हर रेंज में साड़ी मिलेंगी। अगर आपको लेने-देने वाली साड़ी खरीदनी हैं तो 150 रुपये पीस से लेकर 500 रुपये पीस तक आपको बहुत ही बेहतरीन और डिजाइनर साडि़यां मिल जाएंगी।
शिवाला मार्केट, बड़ा चौराहा
शिवाला मार्केट कानपुर की सस्ती और अच्छी मार्केट्स में से एक है। यह मार्केट शहर के बीचों-बीच है और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां न केवल लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड्स वाली चीजें मिल जाएंगी बल्कि यहां मिलने वाली चीजें बहुत ही अच्छी और किफायती रेट्स पर भी होती हैं। आपको यहां पर साड़ी के बड़े और अच्छे शोरूम्स भी मिल जाएंगे, जहां से आप डेली वियर साड़ी से पार्टी वियर साड़ी तक कुछ भी पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप यहां से साड़ी की कीमत को लेकर दुकानदारों से मोलभाव भी कर सकती हैं। इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है और यहां पर महिलाओं की जरूरत का सारा सामान मिल जाता है।
चावला मार्केट, गोविंद नगर
गोविंद नगर को कानपुर शहर के पॉश एरिया में गिना जाता है और यह इलाका पंजाबियों और सिंधियों के लिए लोकप्रिय है। यहां की चावला बाजार में इसका असर साफ नजर आता है। यहां आपको चटक-मटक और हैवी डिजाइनर कपड़ों के बहुत अच्छा विकल्प मिल जाएंगे। साड़ियों के शोरूम्स से लेकर यहां आपको छोटी-छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी जहां से आप बहुत अच्छी साड़ियां खरीद सकती हैं। हां, इस बाजार में आपको मोल-भाव करने का मौका नहीं मिलेगा।
सीसामऊ मार्केट, पी रोड
सीसामऊ मार्केट भी कानपुर का बहुत ही सस्ता और अच्छा मार्केट है और इस मार्केट में महिलाओं को छोटी सी छोटी काम की चीज और बड़ी से बड़ी जरूरी चीज के अलावा कपड़ों में बहुत अच्छी वैरायटी देखने को मिलेगी। सीसामऊ बाजार में आपको लहंगे और साड़ी में बहुत अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेग। आप इस बाजार से डेली वियर साड़ी के अलावा फैंसी, डिजाइनर और पार्टी लुक वाली साड़ी भी खरीद सकती हैं। इस बाजार में आप मोल भाव भी कर सकती हैं।
गुम्टी नंबर-5 मार्केट, गुम्टी
गुम्टी नंबर-5 की मार्केट में पंजाबी शैली के कपड़े और चीजें ज्यादा मिलती हैं, क्योंकि यह इलाका भी पंजाबियों और सिंधियों से भरा हुआ है। इस बाजार से आप फुलकारी एंब्रॉयडरी वाली साडि़यां खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं आपको यहां पर कुछ लोकल फैशन डिजाइनर्स के शोरूम्स भी मिल जाएंगे, जहां से आप हैवी डिजाइनर साड़ी खरीद सकती हैं।
नवीन मार्केट, परेड चौराहा
नवीन मार्केट को भी कानपुर में शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट माना जाता है। इस मार्केट में आपको कपड़ों की बहुत अच्छी वेराइटी मिलेगी। यहां आपको बड़े-बड़े शोरूम्स मिल जाएंगे जहां से आप डिजाइनर साड़ी और लहंगे खरीद सकती हैं। इस मार्केट में भी आपको मोल-भाव करने का मौका नहीं मिलेगा, मगर जो साड़ी आपको यहां देखने को मिलेगी वैसी साड़ी आप कहीं और नहीं पाएंगी।
आर्यनगर मार्केट, स्वरूप नगर
आर्य नगर मार्केट, जो कानपुर के सबसे पॉश एरिया से सटी हुई है। इस मार्केट में आपको लोकल डिजाइनर्स के शोरूम्स देखने को मिलेंगे। जहां से आप अपनी पसंद के मुताबिक साड़ी को डिजाइन करवा सकती हैं। मगर यह मार्केट बहुत ज्यादा मेहंगी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों