Shoes Shopping: ईस्ट दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं सस्ते ब्रांडेड शूज, आप भी करें शॉपिंग

शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। कभी हम फंक्शन के हिसाब से शॉपिंग करते हैं तो कभी वेदर बदलने पर सामान खरीदते हैं।

cheapest shoes market delhi

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए अच्छे शूज की शॉपिंग करें ताकि जब आप कहीं बाहर निकले तो कंफर्टेबल फील करें। इसके लिए जरूरी है कि आप दिल्ली की अलग-अलग मार्केट को एक्सप्लोर करें ताकि आपको सस्ते दाम में ब्रांडेड शूज मिल जाएं। जिन्हें आप किसी भी पार्टी या डेली वियर में पहन सकती हैं। इसके लिए बेस्ट हैं ईस्ट दिल्ली की ये मार्केट जहां आपको कम दाम में ब्रांडेड शूज मिल जाएंगे।

गांधी नगर मार्केट

Shoes shopping

अगर आपको सस्ते ब्रांडेड शूज खरीदने हैं तो इसके लिए बेस्ट है कि आप गांधी नगर मार्केट को एक्सप्लोर करें। यह मार्केट जूते और जैकेट के लिए काफी फेमस है। यहां से लोग थोक में सामान लेकर जाते हैं। लेकिन आप यहां से एक पेयर शूज के खरीद सकती हैं। यहां पर शूज की शुरुआत 500 रुपये से होती है जो 3000 से 4000 तक जाती है। यहां पर हर एक ब्रांड के शूज आपको मिल जाएंगे। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको गांधी नगर मेट्रो स्टेशन जाना है वहां से आप पैदल जा सकती हैं।

HZ Tips: ये मार्केट सोमवार को बंद होती है और सुबह 10 बजे से रात को 12 बजे तक खुली रहती है।

गाजीपुर मार्केट

Gazipur market

ब्रांडेड शूज की शॉपिंग के लिए गाजीपुर मार्केट भी बेस्ट है। लेकिन यहां आपको दुकानों पर शूज की ज्यादा वैरायटी देखने को (मोजरी के लिए मार्केट) नहीं मिलेगी। बल्कि पटरी पर बैठे हुए लोगों के पास शूज की काफी अच्छी कलेक्शन मिलेगी। यहां पर 100 रुपये से शूज के प्राइस की शुरुआत होती है। इसके बाद आप चाहे तो 1000 से 2000 में भी अच्छे शूज ले सकती हैं। लेडिज जूते भी इनके पास मिल जाते हैं। यहां पर मंगल बाजार भी लगता है वहां भी आपको काफी अच्छी कलेक्शन मिल जाएगी। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको बस या फिर ऑटो से पहुंचना पड़ेगा।

HZ Tips: ये मार्केट हर दिन लगती है। लेकिन खुलती सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है।

इसे भी पढ़ें: जूतों की बेस्ट कलेक्शन के लिए नोएडा की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

कृष्णा नगर मार्केट

अगर आपको सस्ते शूज खरीदने है तो आपको कृष्णा नगर मार्केट शनिवार को जाना चाहिए। जहां बाजार लगता है जहां पर (सरोजनी मार्केट) आपको ब्रांडेड चीजें कम दाम में मिल जाएंगी। ये बाजारा हर शनिवार को लगाया जाता है। जहां से आप अच्छे डिजाइन और पैटर्न के जूते खरीद सकती हैं। यहां पर 1000 से 2000 रुपये में आपको अच्छे जूते मिल जाएंगे।

HZ Tips: ये बाजार सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक लगता है।

इसे भी पढ़ें: जानें नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में

इन बाजारों को एक्सप्लोर आपको कम दाम में अच्छे ब्रांडेड शूज मिल जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP