करोल बाग की मार्केट में शॉपिंग करने से पहले जान लें ये बात

दिल्ली की करोल बाग मार्केट में आप अगर शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। घर की डेकोरेशन से लेकर आपकी शादी की सारी शॉपिंग आप इसी मार्केट से कर सकती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-08, 16:15 IST
karol bagh market main

दिल्ली की करोल बाग मार्केट में आप अगर शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। घर की डेकोरेशन से लेकर आपकी शादी की सारी शॉपिंग आप इसी मार्केट से कर सकती हैं। इस मार्केट में भी कई और छोटी-छोटी मार्केट हैं और किस मार्केट में आपको क्या मिलेगा। करोल बाग मार्केट सबसे ज्यादा किस बात के लिए मशहूर है आइए ये सब भी जान लीजिए।

करोल बाग में करें शादी की शोपिंग

karol bagh market shopping

करोल बाग की मार्केट में शादी की शॉपिंग से लेकर आप डेली शॉपिंग सब आसानी से कर सकती हैं। यहा पर आपको हर बड़े ब्रेंड का शोरुम भी मिलेगा और पटरी पर जो मार्केट लगती है उसमें भी काफी बढ़िया सामान मिलेगा। इतना ही नहीं इस मार्केट में हर दुकान पर आप आसानी से बार्गेन भी कर सकती हैं।

karol bagh market footwear jewellery

शादी के लहंगे, सूट, अनारकली सूट, शादी की फैंसी ज्वेलरी, गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी की शोरुम आपको सब इस मार्केट में जाते ही नज़र आ जाएगा। सारा लेटेस्ट फैशन का सामान तो आपको यहां मिलेगा ही साथ ही आपको ये सब सस्ते दामों पर भी मिलेगा। करोल बाग में बैंक स्ट्रीट नाम से एक सड़क है जहां पर आपको कई तरह के डिज़ाइन की ज्वेलरी मिलेगी।

करोल बाग में टेंक रोड़ नाम से भी एक मार्केट है जहां पर आपको हर बड़े ब्रेंड की जींस पैंट मिलेगी। आप यहां से किसी भी बड़े ब्रेंड की ऑरिजनल जींस पैंट आधे से भी कम दाम पर खरीद सकती हैं।

Read more:सस्ते ब्रांडेड कपड़ों के लिए इंडिया की मशहूर स्ट्रीट शोपिंग मार्केट कौन सी हैं?

करोल बाग में मिलेगा घर का सामान

karol bagh market home decor

करोल बाग में अगर आपको घर के सामान की शोपिंग सबसे सस्ते दाम पर करनी है तो आपको सोमवार के दिन इस बाज़ार में जरुर जाना चाहिए। घर के पर्दों से लेकर कुशन कवर, बैडशीट, डोर मैट आपको सब सस्ते दाम पर मिलेगा।

करोल बाग की गफ्फार मार्केट

वैसे करोल बाग की गफ्फार मार्केट तो पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है क्योंकि आपको इस मार्केट में इम्पोर्टिड सामान सस्ते दामों पर मिलेगा इसके अलावा सारे महंगे फोन लेपटॉप और गैजेट सभी इसी मार्केट में मिलेगें इतना ही नहीं अगर आपका कोई महंगा गैजेट खराब भी हो गया है जो कहीं ठीक नहीं हो रहा तो इस मार्केट में एक बार जरुर जाएं आपको यहां सारे जुगाड मिल जाएंगें।

Read more:दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट में शॉपिंग से पहले जानें ये बातें

करोल बाग मार्केट में हैं बेस्ट फूड शॉप

karol bagh market food corner

करोल बाग की मार्केट में खान के लिए सब कुछ मिलेगा। रोशन दी कुल्फी के नाम से यहां सबसे पुरानी दुकान है जहां की फलूदा कुल्फी सबसे ज्यादा मशहूर है। इसके अलावा अगर आप नॉन वेजिटेरियन फूड पसंद करती हैं तो यहां चंगेज़ी है अच्छी क्वालिटी का चिकन भी आपको यहां खाने के लिए मिलेगा। इसके अलावा करोल बाग मार्केट में मिलने वाली खमीरी रोटी और गणेश की दुकान की फिश खाए बिना आप इस मार्केट से निकलना ही नहीं चाहेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP